नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। कोरोना संकट के चलते पिछले सात माह से आर्थिक तंगी से जूझ रही दिल्ली सरकार को आर्थिक मोर्चे पर पहली बार राहत मिली है। सितंबर में सरकार ने जीएसटी और वैट से 1663.80 करोड़ रुपये वसूले हैं, जबकि 2019 में इसी माह में सरकार को 1548. 37 करोड़ रुपये ही मिले थे। यानी सितंबर में मिली यह राशि 115.43 करोड़ अधिक है। इससे अनुमान है कि जल्द ही अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सकती है। लॉकडाउन ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था के साथ ही सरकारी खजाने को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। लेकिन अब बाजार, मॉल व शराब आदि की दुकानों को खोलने का असर दिखाई दे रहा है।