रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी में जहां लोग अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते हैं, वहीं वह एक-दूसरे से जमकर झगड़ा भी करते रहते हैं। एक बार फिर से बिग बॉस ओटीटी के घर में अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल और सिंगर नेहा भसीन के बीच झगड़ा हो गया है। इन दोनों के बीच अक्सर झगड़ा और बहस देखने को मिलती है। अब दिव्या अग्रवाल और नेहा भसीन के बीच गंदे अंडरगारमेंट्स को लेकर झगड़ा हो गया है।
दरअसल मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में दिव्या अग्रवाल बाथरूम में होती हैं। वहां वह नेहा भसीन के गंदे अंडरगारमेंट्स को रखा देखती हैं। इसको देखने के बाद दिव्या शमिता शेट्टी और मुस्कान जट्टाना से पूछती हैं कि क्या वह अंडरगारमेंट्स उनके हैं। इसके बाद दिव्या अन्य लोगों से पूछती हैं कि बाथरूम में जो गंदे अंडरगारमेंट्स रखे हैं वह किसके हैं।
इसके बाद नेहा भसीन कहती हैं कि वह गंदे अंडरगारमेंट्स उनके हैं। इसके लिए नेहा माफी मांगते हुए कहती हैं कि वह उनको साफ करना भूल गईं। इस पर दिव्या अग्रवाल नेहा से कहती हैं कि यह घिनौना है। दिव्या की यह बात सुनकर नेहा भसीन भड़क जाती हैं। वह पलटवार करते हुए कहती हैं, ‘मुझे हर चीज पर आपकी एक्स्ट्रा राय की जरूरत नहीं है। तुम्हारा घर में रहना घिनौना है। बहुत ज्यादा हो रहा है।’
नेहा भसीन यहीं नहीं रुकती हैं कि वह दिव्या से आगे कहती हैं, ‘मैंने इसे यहां धोने के लिए रखा है। आप एक घिनौनी महिला हैं। आप जो कुछ भी कहती हैं वह घिनौना है। मैंने शेयर किया इसके लिए मैं माफी मांगती हूं, आप इसे मुद्दा क्यों बना रही हैं? यह सिर्फ एक छोटी सी बात है और कोई बड़ी बात नहीं है।’ दिव्या हंसते हुए कहती हैं, ‘मैं जो कुछ भी कहती हूं वह घिनौना है। आप मुझे घिनौना कह सकती हैं।’
नेहा भसनी आगे कहती हैं, ‘मैं मेडिकल रूम में थी और अभी वापस आई। यह सिर्फ एक अंडरवियर है।’ आपको बता दें कि जल्द बिग बॉस ओटीटी बिग बॉस के सीजन 15 में तब्दील होने वाला है। बिग बॉस 15 जल्द टीवी पर प्रसारित होना वाला है। बिग बॉस ओटीटी को निर्माता-निर्देशक करण जौहर होस्ट करते हैं। वहीं बिग बॉस 15 को दिग्गज अभिनेता सलमान खान होस्ट करेंगे।