Teej 2021 Wishes: आज हरतालिका तीज पर मांगो, शिव-पार्वती से अखंड सौभाग्य, शिव जी पूरी करें तुम्हारी आस

अखंड सौभाय का पावन पर्व हरतालिका तीज आज 09 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुहान महिलाएं और कुंवारी युवतियां माता पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की विधि विधान से पूजा करेंगी। सुहागन महिलाएं सुखी दांपत्य जीवन और पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखेंगी, वहीं कुंवारी युवतियां मनचाहे वर के लिए यह व्रत रखेंगी। सबसे कठिन व्रतों में से एक हरतालिका तीज की पूजा में सुहाग की सामग्री की प्रमुखता होती है। लोग अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों, दोस्तों आदि को हरतालिका तीज के इस पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजते हैं। तो देर किस बात की है, जागरण अध्यात्म हरतालिका तीज के बधाई और शुभकामना संदेश लेकर आया है, आप भी अपने प्रियजनों को ये बधाई संदेश भेजें। उनके जीवन में भी खुशहाली आए, उन पर भी भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा हो।

1. आज आया तीज का त्योहार,

सखी सहेली हो जाओ तैयार,

हाथों में रचा के पिया के नाम की मेहंदी,

कर लो सोलह श्रृंगार।

Happy Hartalika Teej 2021

2. आपका के व्रत का तप रंग लाए,

मां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाएं,

आप के घर पर खुशहाली आए,

3. आज है आया हरियाली तीज का पावन पर्व,

करें मां पार्वती और शिव की पूजा,

हमेशा बना रहे साथ पिया का,

मिले आशीर्वाद धन, समृद्धि और आरोग्य का।

4. माथे पर बिंदिया, मांग में सुहाग की निशानी हो,

हाथों में रची हो पिया के नाम की मेहदी,

हा​थों में लाल रंग का चूड़ा हो,

चुनरी रहे हमेशा लाल, होंठों पर मुस्कान हो,

आप पर मां पार्वती और भगवान शिव का सदा अशीर्वाद हो।

5. अखंड सौभाग्य का व्रत है हरतालिका तीज,

मां पार्वती और भगवान शिव पूरी करें मनोकामनाएं अनके,

मनचाहा वर दें, पति को दें लंबी उम्र,

सुख, सौभाग्य और संतति दें,

हरे लें सारे दुख और क्लेश।

6. तीज का त्योहार आपकी जीवन में खुशियां लेकर आए,

जीवनसाथी संग, बच्चों के लिए भी सेहत का वरदान लाए।

आपको और आपके पूरे परिवार को

हरतालिका तीज 2021 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

7. व्रत हरतालिका तीज का है बहुत ही प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में, हो माथे पर बिंदिया,

हर जन्म में मिलन हो, हमारे पिया।

8. मां पार्वती आपको सुख, शांति और समृद्धि दें,

खुशियां अपार, सेहत और धन का वरदान दें।

आप पर हो शिव जी की विशेष कृपा,

जीवन से दूर हो दुख और दरिद्रता।

9. तीज है उमंग का त्योहार,

फूल खिले हैं बागों में,

बारिश की है फुहार,

दिल से आपको हो मुबारक,

प्यारा ये हरतालिका तीज 2021 का त्योहार!

10. आज हरतालिका तीज पर मांगो,

शिव-पार्वती से अखंड सुहाग का वरदान,

शिव जी पूरी करेंगे तुम्हारी आस।