वर्ष 2021 की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग को आज, 9 सितंबर 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जा रही है। शिक्षा मंत्री वर्चुअल मोड में एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी कर रहे हैं, जिसे शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर प्रस्तावित समय से लाइव देखा जा सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार, 8 सितंबर 2021 को जारी अपडेट के अनुसार शिक्षा मंत्री एनआईआरएफ द्वारा तैयार भारतीय शैक्षिक संस्थानों
10 कटेगरी में जारी होगी एनआईआरएफ रैंकिंग 2021
शिक्षा मंत्री द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 को कुल 10 कटेगरी में जारी किया जाएगा। ये कटेगरी ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और लॉ।
की जाता रैंकिंग 9 सितंबर को दोपहर 12 बजे जारी करेंगे।
जानें क्राइटेरिया
देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 को हर वर्ष की तरह जिन मानकों पर तैयार किया जाता है उनमें संस्थानों की टीचिंग, लर्निंग एवं रिसोर्सेस, ग्रेजुएशन आउटकम्स, रिसर्च एवं प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, पर्सेप्शन और आउटरीच एवं इन्क्लुजिविटी शामिल हैं।
बता दें कि महामारी के चलते बंद रहे शिक्षण संस्थानों के कारण आकड़े प्राप्त करने मे हुए विलंब के चलते इस वर्ष एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करने में देरी हुई है। पिछल वर्ष एनआईआरएफ रैंकिंग को 10 जून को ही जारी कर दिया गया था।बात करें पिछले वर्ष के शीर्ष संस्थानों की तो ओवरऑल कटेगरी के साथ-साथ इंजीनियरिंग कटेगरी में आईआईटी मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान होगा। वहीं, यूनिवर्सिटी कटेगरी में आईआईएससी बैंगलोर शीर्ष संस्थान था और इसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) का दूसरा स्थान था। मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज सबसे अच्छा डेंटल कॉलेज था। एम्स दिल्ली, सबसे अच्छा मेडिकल कॉलेज, एनएलएसआईयू बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ लॉ इंस्टीट्यूट के रूप में रखा गया था। मैनेजमेंट कैटेगरी में आईआईएम अहमदाबाद टॉप और आर्किटेक्चर कैटेगरी में आईआईटी खड़गपुर सर्वश्रेष्ठ संस्थान था।