अमेरिका के ओहायो स्थित राइट-पैटरसन एयर फोर्स बेस पर लाकडाउन लगा दिया गया है। एयरबेस के अनुसार, परिसर में एक हमलावर को लेकर रिपोर्ट सामने आई है, जिसकी जांच के लिए एयर फोर्स बेस को गुरुवार रात से लाकडाउन के तहत रखा गया है। बेस के प्रवक्ता स्टेसी गीगर ने कहा कि एक सक्रिय शूटर की रिपोर्ट आधी रात से कुछ समय पहले लगभग 9:25 बजे आई। गीगर ने कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी चालू है। बताया गया कि एयरबेस पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
मामले पर मीडिया ब्रीफिंग की भी उम्मीद है। बता दें कि 88वें एयरबेस विंग ने रात करीब 10 बजे ट्वीट किया कि सुरक्षाकर्मी एक इमारत की तलाशी ले रही हैं। आपातकालीन दल भी राष्ट्रीय वायु और अंतरिक्ष खुफिया केंद्र में मिली रिपोर्टों की सतर्कता से जांच चल रही है।
एयरबेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘हमारे सभी सैन्य और असैन्य कर्मचारियों को स्थिति का तुरंत आकलन करने और उचित कार्रवाई करने के लिए बता दिया गया है।’ बेस पर लाउडस्पीकरों पर लाकडाउन की घोषणा की गई है, जो ओहियो के डेटन के ठीक पूर्व में स्थित है। एयरबेस ने कहा कि यह अन्य जानकारी उपलब्ध होने पर अपडेट करेगा।