IPL 2021 से पहले इस धुरंधर खिलाड़ी को लगी चोट, CSK को लग सकता है बड़ा झटका

इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर को यूएई में फिर से शुरू होने के लिए तैयार है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) से होगा, लेकिन अपने दूसरे चरण के पहले मैच से पहले सीएसके को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।

फाफ डुप्लेसिस कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल 2021) में खेल रहे थे और उनको एक मैच के दौरान चोट लग गई। रविवार को सीपीएल के 28वें मैच में सेंट लूसिया किंग्स बनाम बारबाडोस रायल्स मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को कमर में चोट लग गई। इस वजह से वह मैच भी नहीं खेल पाए। यही कारण रहा कि आंद्रे फ्लेचर ने सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी की, लेकिन टीम को हार नसीब हुई।

फिलहाल, फाफ डुप्लेसिस की चोट की गंभीरता की जानकारी पूरी तरह सामने नहीं आई है, लेकिन मैच से पहले टास के दौरान आंद्रे फ्लेचर ने बताया था कि फाफ डुप्लेसिस को ग्रोइन इंजरी है और इसी वजह से वह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। चोट से पहले शानदार फार्म में चल रहे फाफ डुप्लेसिस ने इससे पहले एक मैच में शानदार नाबाद शतक जड़ा था। पांच मैच सेंट लूसिया किंग्स जीत चुकी है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

फाफ डुप्लेसिस की चोट ने सेंट लूसिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका दिया था, लेकिन टीम दूसरी टीमों के खराब नतीजों की वजह से सेमीफाइनल में पहुंच गई। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस चोट ने यूएई में आइपीएल 2021 के शेष मैचों में फाफ डुप्लेसिस की भागीदारी पर सवालिया निशान लगा दिया है। ग्रोइन इंजरी को ठीक होने में काफी समय लगता है। ऐसे में क्या वे जल्दी फिट हो जाएंगे इस पर अभी कोई बयान नहीं आया है।

आइपीएल 2021 की बात करें तो फाफ डुप्लेसिस ने अब तक सीएसके के लिए इस सीजन में 7 मैचों में 64.00 के औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 मैचों में चार अर्धशतक लगाए थे। उनका इस सीजन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 95 रन था। फाफ डुप्लेसिस आइपीएल में कंसिस्टेंट खिलाड़ी बन गए हैं। वे तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं।