राज कुंद्रा केस में मुंबई पुलिस ने बनाया शिल्पा शेट्टी और शर्लिन चोपड़ा को गवाह, दायर की 1500 पन्नों की चार्जशीट

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है। 1500 पन्नों की इस चार्चशीट में 43 गवाहों के नाम दिए गए हैं। गवाहों की इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और शर्लिन चोपड़ा का भी नाम शामिल है। बात दें कि इसी साल 19 जुलाई को मुंबई की स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी के घर से गहन पूछताछ के बाद उनके पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था। राज पर अश्लील फिल्मों के कारोबार से जुड़े होने का आरोग लगा है।

राज कुंद्रा के जीजा भी हैं आरोपी

खबरों के मुताबिक चार्जशीट में दो और आरोपियों का भी नाम है। यश ठाकुर उर्फ ​​अरविंद श्रीवास्तव जो कथित तौर पर सिंगापुर में रह रहा है और राज कुंद्रा का बहनोई प्रदीप बख्शी, जो लंदन में है। शिल्पा ने भी अपने बयान में बहनोई को ही इन सबका जिम्मेदार बताया था। वहीं क्राइम ब्रांच ने दावा किया कि यश ठाकुर का नाम एक आरोपी, तनवीर हाशमी से पूछताछ के दौरान सामने आया। जिसने कथित तौर पर अपने न्यूफ्लिक्स ऐप के लिए अश्लील सामग्री उपलब्ध कराई थी।

1.17 करोड़ की है कमाई

रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस को ठाकुर और हाशमी के बीच चैट रिकॉर्ड और बैंक लेनदेन के सबूत भी मिले हैं। पुलिस ने दावा किया कि अश्लील फिल्मों से कुंद्रा ने अगस्त और दिसंबर 2020 के बीच एप्पल के ऐप स्टोर पर अपने हॉटशॉट्स ऐप के माध्यम से ग्राहकों से कथित तौर पर 1.17 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।

एडल्ट फिल्मों से जुड़ा है मामला

मामले में जांच के दौरान राज कुंद्रा के लैपटॉप से मुंबई क्राइम ब्रांच को 68 एडल्ट मूवीज मिली थी। इसके अलावा राज ने आईफोन से अपना आई क्लाउड अकाउंट डिलीट किया था।  हालांकि क्राइम ब्रांच ने आईक्लाउड को रिट्रीव कर लिया।

माता रानी के दरबार में हैं शिल्पा

फिलहाल शिल्पा शेट्टी वैष्णो देवी के दरबार में माता के दर्शनों के लिए पहुंचीं हैं। हेलीकॉप्टर सेवा बंद होने से शिल्पा ने माता के दरबार तक का सफर घोड़े से तय किया। शिल्पा ने यहां मीडिया को बताया कि वो अक्सर आती रहती हैं पर इसबार तो काफी दिनों बाद माता रानी का बुलावा आया है।