Happy Vishwakarma Puja 2021: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आज 17 सितंबर दिन शुक्रवार यानी कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा है। इस दिन पूरे देश में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा देवों के शिल्पी, वास्तुकार और संसार के पहले इंजीनियर हैं। वे इंद्रपुरी, द्वारिकानगरी, सुदामापुरी, इंद्रप्रस्थ, हस्तिनापुर, स्वर्गलोक, लंकानगरी, पुष्पक विमान, शिव के त्रिशूल, यमराज के कालदंड और विष्णुचक्र आदि के निर्माणकर्ता हैं। विश्वकर्मा पूजा के दिन कारखानों, कार्यालयों, उद्योगों आदि में भगवान विश्वकर्मा की विधिपूर्वक पूजा होती है। उनकी ही कृपा से बिजनेस और काम में तरक्की तथा उन्नति मिलती है। विश्वकर्मा पूजा के इस पावन अवसर पर आप भी अपने मित्रों, सहयोगियों, परिजनों, शुभचिंतकों आदि को बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजें। उन पर भी भगवान विश्वकर्मा की कृपा हो और वे भी अपने कार्य में तरक्की करें, बिजनेस में उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की बधाई एवं शुभकामना संदेश
1- तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक बधाई।
2- आप हो संसार के पालन करता,
हमारे हो तुम आप हरता,
हर पल नाम आपका जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम।
Happy Vishwakarma Puja 2021
3- जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि।
आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे
विश्वकर्मा पूजा 2021 पर आपको बधाई।
4- विश्वकर्मा की करो जय जयकार,
करते सदा हम सब पर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी,
हे भगवान अरज सुनो हमारी।
Happy Vishwakarma Puja 2021
5- ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
आप और आपके परिवार पर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीष बना रहे।
आपकी तरक्की और उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं!
6- निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते।
Happy Vishwakarma Puja 2021
7- धन, समृद्धि,, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।।
विश्वकर्मा पूजा 2021 की आपको बहुत-बहुत बधाई।
8- अद्भुत सकल सृष्टि कर्ता,
सत्य ज्ञान सृष्टि हित कर्ता,
अतुल तेज तुम्हरो जगमाही,
कोई विश्वमही जानत नहीं।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021
9– इस संसार में छाई है,
आपकी ही सुंदर रचना।
सुख और दुःख में हम,
नाम आपका हरदम जपना।
Happy Vishwakarma Puja 2021
10- विश्वकर्मा पूजा 2021 के इस पावन अवसर
पर आपको और आपके पूरे परिवार को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपको हर काम पूरा हो, बिजनेस में तरक्की हो,
पूरी हो हर मनोकामना, बनी रहे भगवान विश्वकर्मा की कृपा।
Happy Vishwakarma Puja 2021
11- आप चाहो तो खंडहर को भी,
बना देते हो स्वर्ग सा महल,
अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,
आप को पूजे सब नर और नारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा 2021