मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की पहल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर दौरे पर आ रहे हैं। वे भागीरथपुरा पहुंचकर दूषित पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी वह चाचा नेहरू हॉस्पिटल में जाकर आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह लाभगंगा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। हालांकि राहुल गांधी के कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन ने सिर्फ 3 घंटे की अनुमति ही दी है। इसलिए राहुल गांधी के लाभगंगा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ निश्चित नहीं है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों का कहना है की राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने लाभगंगा में बुकिंग कर दी है और पैसे भी जमा करा दिए हैं।
इंदौर में राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को राघौगढ़ से इंदौर पहुंच चुके हैं और लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
इंदौर में होने वाले कार्यक्रम की जिम्मेदारी शोभा ओझा को सौंपी गई है। कार्यक्रम में इंदौर के करीब 200 प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। राहुल गांधी भागीरथपुरा में किन-किन परिवारों से मिलेंगे और वहां से कहां जाएंगे, इसकी सूची तैयार की जा रही है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार जीतू पटवारी पिछले करीब 10 दिनों से प्रयास कर रहे थे कि भागीरथपुरा में गंदे पानी से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से राहुल गांधी की मुलाकात कराई जा सके।
शोभा ओझा ने कार्यक्रम स्थल के लिए माथुर सभागार और लाभ मंडपम के नाम भेजे हैं। लाभ मंडपम में करीब एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि माथुर सभागार भागीरथपुरा के अपेक्षाकृत नजदीक है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी वर्ष 2019 में माथुर सभागार में बैठक ले चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक लाभ मंडपम में कार्यक्रम होना लगभग तय माना जा रहा है।
13 परिवार चिन्हित, 5 से करेंगे मुलाकात
गुरुवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े भागीरथपुरा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर चुके हैं। कांग्रेस नेताओं ने कुल 13 परिवारों के घर चिन्हित किए हैं, जिनमें से राहुल गांधी पांच परिवारों से मुलाकात करेंगे। इन पांच परिवारों की सूची बुधवार शाम तक तय हो जाएगी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को कांग्रेसी पार्षदों से मुलाकात और भागीरथपुरा से जुड़े पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। खास बात यह है कि राहुल गांधी का इंदौर में किसी प्रकार का औपचारिक स्वागत-सत्कार नहीं किया जाएगा।
पार्षदों संग पानी पर बात
राहुल गांधी पार्षदों संग पानी पर भी बात करेंगे। एक्सपर्ट की टीम पानी पर राहुल की मौजूदगी में पार्षदों को ट्रेनिंग देगी। गंदे पानी के मामले में कांग्रेस मोहन सरकार की घेराबंदी करना चाह रही है। वहीं जिन नेताओं का नाम राहुल से मिलने वालों की सूची में नहीं है, उन्हें अपने जिले में 17 अप्रैल को उपवास पर बैठना है। उन नेताओं को इंदौर नहीं आने को कहा गया है।
बीजेपी भी हुई सक्रिय
राहुल गांधी का इंदौर दौरा तय होते ही भागीरथपुरा में भाजपाई हलचल तेज हो गई है। राहुल की टीम आज इंदौर पहुंच रही है। कल दोपहर में भागीरथपुरा में भाजपाई निकल पड़े। उन घरों तक दस्तक दी, जिनके यहां गंदे पानी ने जान ली है। पीड़ित परिवारों को बताने की कोशिश की गई कि हम आपके सुख-दुःख के साथी हैं। हमेशा खड़े रहेंगे। किसी के बहकावे में न आएं। कहीं पर राहुल का नाम तो नहीं लिया। लेकिन, इरादे जता आए। भाजपाई टोली एक-एक घर पर नजर रख रही है। सबसे ज्यादा बेचैनी उन घरों को लेकर है, जहां गमी हुई है। राहुल किसके घर दस्तक देंगे, इस पर नजरे हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इलाका है।
लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के इंदौर दौरे को लेकर मनरेगा को लेकर भी कांग्रेसी उपवास रखने और दिन भर विरोध करने की बात कह रही है। मनरेगा को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेसी 17 जनवरी को उपवास भी रखेंगे। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा कि एक दिन देश का अन्न भी बचेगा। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार से आगे नहीं सोच पाती है, पता नहीं उन्हें राम के नाम से क्या समस्या है।