ICSI CS Result Date: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने जून 2021 चक्र की कंपनी सचिव के सभी कोर्सेस के परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। संस्थान द्वारा सोमवार, 17 सितंबर 2021 को जारी महत्वपूर्ण घोषणा के अनुसार सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा एक ही दिन, 13 अक्टूबर 2021 को की जाएगी। हालांकि, ICSI के नोटिस के अनुसार, तीनों कोर्सेस के नतीजों का समय अलग-अलग रखा गया है। जहां सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2021 की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी तो वहीं ओल्ड और न्यू सिलेबस के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2021 दोपहर 2 बजे घोषित होंगे। इसके बाद, सीएस फाउंडेशन रिजल्ट 2021 की घोषणा शाम 4 बजे की जाएगी।
कहां और कैसे देखें ICSI CS Result 2021?
जिन स्टूडेंट्स ने सीएस फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाओं दी हैं, वे अपना परिणाम और स्कोर कार्ड को निर्धारित तिथि और समय पर आधिकारिक रूप से घोषणा किये जाने के बाद ICSI की आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर विजिट करना होगा। इसके बाद छात्रों को परीक्षा सेक्शन में जाना होगा, जहां पर रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक को एक्टिव किया जाएगा।
बता दें कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-icsi.edu पर परिणामों के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में चल रही COVID-19 महामारी के कारण ICSI द्वारा जून 2021 सत्र की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। फाउंडेशन परीक्षा 13 और 14 अगस्त, 2021 और 11 और 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की गई थी। व्यावसायिक और कार्यकारी परीक्षा 10 से 20 अगस्त, 2021 तक आयोजित की गई थी।