DU Cut Off List 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट के लिए आज जारी करेगा पहला कटआफ

स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय आज (शुक्रवार) को पहला कटआफ जारी करेगा। कालेजों ने कटआफ तैयार कर डीयू दाखिला समिति को भेज दिया है। कालेज प्राचार्यों की मानें तो सर्वाधिक आवेदन सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के करने के चलते कटआफ ऊंचा रहने के आसार हैं। हालांकि, डीयू ने कालेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे वास्तविक कटआफ निकालें। पहले कटआफ के अंतर्गत छात्र सोमवार से दाखिला ले सकेंगे।

रामानुजन कालेज के प्राचार्य प्रो. एसपी अग्रवाल ने बताया कि गत वर्ष के मुकाबले इस बार 70 हजार से अधिक सीबीएसई छात्रों ने 95 फीसद से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले का आंकड़ा देखें तो पता चलता है कि सीबीएसई के ही सर्वाधिक छात्रों ने आवेदन किया है। स्नातक की कुल 65 हजार सीट पर दाखिले के लिए अकेले सीबीएसई बोर्ड के दो लाख 29 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। ऐसे में स्वाभाविक है कि कटआफ ऊंचा रहेगा।

पांच कटआफ लिस्ट होंगी जारी

डीयू ने अब तक पांच कटआफ, दो स्पेशल कटआफ एवं स्पेशल ड्राइव के जरिए दाखिले की योजना बनाई है। दाखिला समिति के पदाधिकारियों की मानें तो अब तक तीन स्पेशल ड्राइव चलाने पर सहमति बनी है। लेकिन यदि आरक्षित वर्ग की सीटें तब भी नहीं भरती हैं तो अन्य कटआफ भी जारी होगा।

सीबीएसई परिणामों के बाद सेंट स्टीफंस में दोबारा आवेदन प्रक्रिया शुरू

वहीं, सीबीएसई ने बुधवार को 12वीं का कंपार्टमेंट और सुधार परीक्षा परिणाम जारी किया। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब सेंट स्टीफंस कालेज ने दोबारा स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रारंभ किए हैं। कालेज प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर कहा कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए पोर्टल दोबारा शुरू किया जा रहा है। छात्र तीन अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

कालेज ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ वे ही छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने डीयू दाखिला पोर्टल पर पंजीकरण करवाया होगा एवं कटआफ के तहत पात्र होंगे। तीन अक्टूबर को अपराह्न तीन बजे तक पोर्टल खुला रहेगा। कालेज प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि कालेज कभी भी फोन कर किसी छात्र से व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगता। न ही दाखिले की संभावनाओं के संदर्भ में फोन करता है। इसलिए इस तरह के फोन से सावधान रहें।