लखीमपुर खीरी में हुए हिंसक प्रदर्शन और विवाद के बाद यूपी गेट पर सुरक्षा-व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ की दिल्ली से आने वाली लेन भी बंद कर दी गई है। यूपी गेट से ना तो कोई दिल्ली जा पा रहा है। ना कोई दिल्ली से गाजियाबाद आ पा रहा है। इससे लोगों को दिक्कत पेश आ रही है।