Earthquake in Delhi NCR News: कई महीनों के बाद भूकंप के झटकों से एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर का इलाका हिल गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह दिल्ली के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के अलावा एनसीआर के अन्य शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार सुबह आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता इतनी कम थी, यही वजह थी कि लोगों को यह महसूस ही नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 रही।
सिस्मिक जोन-4 में आता है दिल्ली-एनसीआर का इलाका
गौरतलब है कि सिस्मोजॉनिक मैप के आधार पर राजधानी दिल्ली और एनसीआर का इलाका सिस्मिक जोन-4 में आती है। इस लिहाज से अगर दिल्ली-एनसीआर में बड़ा भूकंप आया तो बड़ा जान और माल का नुकसान हो सकता है। भूवैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली ही नहीं, बल्कि इससे सटे यूपी-हरियाणा के जिले में भी बेहद संवेदनशील हैं। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 7.9 तीव्रता तक का भूकंप भी आ सकता है। ऐसे में बड़ा नुकसान हो सकता है।
अप्रैल में आए भूकंप
- 12 अप्रैल .3.5 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र
- 13 अप्रैल को 2.7 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र
- 16 अप्रैल 2.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र
मई में आए भूकंप
- 3 मई को 3.0 की तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र
- 6 मई को 2.3 की तीव्रता का भूकंप, फरीदाबाद में केद्र
- 10 मई को 3.4 की तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र
- 15 मई को 2.2 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र
- 28 मई को 2.5 की तीव्रता का भूकंप, फरीदाबाद में केद्र
- 29 मई को 4.5 और 2.9 तीव्रता का भूकंप, रोहतक में केद्र
इस साल जून में भूकंप
- 1 जून को 1.8 की तीव्रता का भूकंप, रोहतक में केंद्र
- 3 जून को 3.2 की तीव्रता का भूकंप, फरीदाबाद में केंद्र
- 8 जून 2.1 की तीव्रता का भूकंप, गुरुग्राम में केंद्र