टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel का 21,000 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू आज (पांच अक्टूबर को) सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। कंपनी इस इश्यू के तहत 535 रुपये प्रति शेयर की दर से राइट्स शेयर जारी करेगी। इसमें पांच रुपये के फेस वैल्यू के साथ 530 रुपये का प्रीमियम शामिल है। राइट्स इश्यू को 21 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस राइट्स इश्यू के जरिए 392,287,662 शेयर जारी किए जाएंगे।
राइट्स इश्यू के तहत कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका देती है। पात्र शेयरहोल्डर को हर 14 शेयरहोल्डिंग पर एक शेयर ऑफर किए जाएंगे। इस राइट्स इश्यू के तहत जिन शेयरहोल्डर्स के पास 28 सितंबर तक Bharti Airtel के कम-से-कम 14 शेयर थे, उन्हें कंपनी की ओर से और शेयर खरीदने का मौका दिया जाएगा। कंपनी के बोर्ड ने 28 सितंबर की तारीख को इस ऑफर के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है।
राइट्स इश्यू के लिए गठित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की विशेष समिति ने 22 सितंबर, 2021 को राइट्स इश्यू से जुड़ा फैसला किया था।
भारत के टेलीकॉम मार्केट में Bharti Airtel दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी 35.2 करोड़ मोबाइल यूजर के साथ केवल Reliance Jio से पीछे है।
Bharti Airtel के शेयर का दाम
सुबह 10:55 बजे BSE पर Bharti Airtel के शेयर में 8.75 रुपये यानी 1.28 फीसद की तेजी के साथ 689.85 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इसी तरह NSE पर Airtel के शेयर में 9.25 रुपये यानी 1.36 फीसद की तेजी के साथ 690.65 रुपये पर कारोबार हो रहा था।