Aadhaar Card की जरूरत आज के समय हर जरूरी काम के लिए पड़ती है। अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना हो, इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना हो या किसी भी तरह की सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, तो आपको इस कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपके आधार कार्ड में दर्ज हर तरह का विवरण बिल्कुल अपडेटेड होना चाहिए। अगर आपका विवरण अपडेटेड नहीं है तो आप पीएम किसान, पीएम आवास योजना सहित कई तरह की योजनाओं के बेनिफिट्स से वंचित हो सकते हैं।
UIDAI ने इस बाबत ट्वीट कर कहा है, ”अब आप सेल्फ-सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए आधार कार्ड में ऑनलाइन खुद ही अपना नाम अपडेट कर सकते हैं। https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ का लिंक फॉलो करें। अपने पहचान पत्र की मूल प्रति की स्कैन की हुई प्रति अपलोड करना ना भूलें।”
इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी है। फोटो में लिखा है, ”सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए अब आधार कार्ड में अपने नाम में मामूली बदलाव कर सकते हैं।”
आप नाम में इस तरह के बदलाव कर सकते हैंः
1. नाम की वर्तनी में सुधार (अगर उच्चारण एक जैसा हो तो)
2. क्रम में बदलाव
3. शॉर्ट फॉर्म से फुल फॉर्म
4. शादी के बाद नाम में बदलाव
आपको इसके साथ ही वैलिड डॉक्युमेंट भी अपलोड करने होते हैं। वैलिड डॉक्युमेंट की लिस्ट का लिंक भी दिया गया है।
शुल्कः इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आप एक बार में एक से ज्यादा अपडेट करते हैं तो भी उसे एक ही अपडेट माना जाएगा।
नोटः आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने की ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आपका मौजूदा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक हो या जो नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक है, वह अब भी सक्रिय हो।