JEE Advanced 2021: आईआईटी खड़गपुर ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। संस्थान ने आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर शीट रिलीज की है। ऐसे में जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल पर जाकर जेईई एडवांस पंजीकरण संख्या, डेट ऑफ बर्थ, DD-MM-YYYY प्रारूप में और मोबाइल फोन नंबर एंटर करके रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर (IIT खड़गपुर) ने पहले ही जेईई एडवांस परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं।
JEE Advanced 2021: इन स्टेप्स को फाॅलो करके करें डाउनलोड
रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। इसके बादजेईई एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने अगली विंडो खुलकर आएगी। इसके बाद जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर, डीडी-एमएम-वाईवाईवाईवाई फॉर्मेट में जन्मतिथि और दिए गए रिक्त स्थान में मोबाइल फोन नंबर डालें। इसके बाद जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट जमा करें और एक्सेस करें।
जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर को भूलने वाले उम्मीदवारों के लिए भी संस्थान ने भूले हुए जेईई एडवांस पंजीकरण संख्या को पुनः प्राप्त करने की सुविधा होगी। इसके लिए आवेदकों को डीडी-एमएम-वाईवाईवाईवाई प्रारूप में अपने जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथियां एंटर करनी होंगी। वहीं इस जेईई एडवांस की प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके बाद आईआईटी खड़गपुर ने उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जाएगी। आवेदकों को इसके लिए 10 से 11 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। वहीं आंसर-की पर छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद जेईई एडवांस की फाइनल आंसर-की 15 अक्टूबर को जारी की गई थी।
बता दें देश भर के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में विभिन्न यूजी कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 का आयोजन रविवार, 3 अक्टूबर 2021 को किया गया था। वहीं यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 2.30 बजे शरू हुईं थीं।