बिग बॉस फेम एवं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बेटे का पहला जन्मदिन 4 अक्टूबर को मनाया गया। मगर जन्मदिन से ज्यादा चर्चा सपना चौधरी के बेटे के नाम की हो रही है। पहले जन्मदिन पर सपना चौधरी ने अपने बेटे का नाम सार्वजनिक कर दिया। मगर उनके नाम साझा करते ही नाम का कनेक्शन करीना कपूर और सैफ अली खान से जोड़ा जा रहा है। दरअसल वजह ही ऐसी है। सैफ अली खान के बेटे का नाम तैमूर रखने पर जहां आलोचना हुई थी वहीं सपना चौधरी के बेटे का नाम जानकर सभी उनकी तारीफ करने में जुटे हैं। वहीं सैफ अली खान और करीना कपूर को फिर से फैंस ट्रोल करने में जुटे हैं।
सपना चौधरी इन दिनों अपने गानों की शूटिंग में व्यस्त हैं मगर वे अपने बेटे के पहले जन्मदिवस पर घर पर तैयारियों में लगी रही। पति वीर साहू भी बेटे के पहले जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित रहे। बता दें कि सपना चौधरी की जब मां बनने की खबरें सामने आई थी तो इस मामले ने तूल पकड़ लिया था क्योंकि सपना चौधरी ने अपनी शादी की बात को सार्वजनिक नहीं किया था।
इसके बाद जब लोगों ने अभद्र कमेंट करने शुरू कर दिए तो पति वीर साहू खुद लाइव आए थे और कमेंट करने वाले लोगों को आड़े हाथ लिया था। पति वीर साहू भी माडल, एक्टर और गीत लेखक हैं। इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। पति वीर साहू ने सपना चौधरी से शादी करने को लेकर बात सार्वजनिक नहीं करने के फैसले को निजी बताया था। वीर साहू ने सपना चौधरी को सही ठहराते हुए कहा था कि अगर सपना के संघर्ष की कहानी सुनोगे तो रो दोगे।
बेटे की फोटो सार्वजनिक करने को लेकर भी करना पड़ा था इंतजार
सपना चौधरी के बेटे की पहली तस्वीर देखने के लिए भी फैंस को इंतजार करना पड़ा था। इस फोटो को सपना चौधरी के परिवार ने ही साझा किया था और यह एक दम से वायरल हो गई थी। सपना चौधरी के बेटे के नाम को लेकर अभी भी उत्सुकता बनी हुई थी। बेटे का नाम पोरस रखा गया है यह लोगों को पता नहीं था। इस जन्मदिन पर ही नाम सार्वजनिक किया गया है। पोरस वह शासक था जिसने तैमूर और जहांगीर को धूल चटा दी थी। तैमूर एक क्रूर शासक था जिसने हिंदुओं पर बहुत अत्याचार किए थे। ऐसे में सपना चौधरी के बेटे के नाम को लेकर सभी जगह से अच्छी प्रतिक्रियांए आ रही हैं।
पांच साल तक चलता रहा प्रेम प्रसंग
सपना चौधरी और वीर साहू की शादी चंद लोगों की मौजूदगी में जनवरी 2020 में हुई थी और अक्टूबर 2020 में सपना चौधरी मां बनी थी। सपना और वीर की प्रेम कहानी 2015 में शुरू हुई थी। पहली मुलाकात में एक बार तो सपना को वीर थोड़े खड़ूस लगे थे मगर फिर उनका दिल उन पर आ गया। वीर को भी सपना पहली नजर में भा गई थी। शादी से कुछ समय पहले ही वीर और सपना ने अपने प्रेम प्रसंग की खबरों पर मुहर भी लगा दी थी मगर वो शादी करेंगे इसके बारे में नहीं बताया था। फिर एक दम से जब सपना चाैधरी के मां बनने की खबरें सामने आई तो लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए। ट्रोल होने पर पति वीर साहू खुद लाइव आए और जमकर क्लास लगाई थी।
सपना चौधरी को लेकर पति वीर साहू ने दिया था खुला चैलेंज
सपना चौधरी के मां बनने की जानकारी सबसे पहले युवा हर्ष छिकारा ने पोस्ट करके दी थी। उन्होंने सपना चौधरी के मां बनने पर बधाई संदेश दिया था इसके तुरंत बाद फैंस एक्टिव हो गए और सपना चौधरी को ट्रोल कर डाला। इससे पति वीर साहू बेहद नाराज हो गए थे। हर्ष छिकारा और अन्य एक युवक पर केस भी दर्ज करवा दिया। दिवाली के दो दिन पहले हर्ष छिकारा जब हांसी पुलिस थाना में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। उनकी दिवाली भी जेल में ही मनी थी।
वहीं इससे पहले पति वीर साहू ने कहा था कि सपना के खिलाफ बोलने वालों को मेरा खुला चैलेंज हैं जहां मिलना है वहां मिलकर मुझसे बात कर सकते हैं। पति वीर साहू को जब रोहतक के महम चौबीसी के प्रचलित चबूतरे पर पहुंचने की चुनौती मिली तो वे एक लंबे काफिले के साथ वहां पहुंच गए थे। वहां पहले से मौजूद पुलिस ने मोर्चा संभाला था और पूरा दिन यह मामला गर्माया रहा। विरोध पक्ष ने भी दिनभर लाइव आकर वीर साहू को ड्रामेबाज कहा था।