Weather News Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम को हल्की ठंड के बीच दोपहर में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। दरअसल, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है, ऐसे में आने वाले दिनों बारिश होने के आसार नहीं है। पिछले सप्ताह ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मानसून के विदा होने की बात कही थी, लेकिन इसका आधिकारिक एलान होना बाकी है। उधर, बारिश थमते ही दिल्ली-एनसीार के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता स्तर (air quality level) 150 के आसपास पहुंच चुका है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के हालात अभी से खराब होने लगे हैं।
बता दें कि उत्तर पश्चिम भारत से दक्षिण पश्चिम मानसून अमूमन 17 सितंबर के बाद से लौटना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार मानसून देरी से लौट रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि इस बार मानसून देरी से आया था, इसलिए देरी से लौट रहा है।
पिछले सप्ताह ही मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर ने पूर्वानुमान जताया था कि दिल्ली-एनसीआर में 9 (शनिवार) से 11 अक्टूबर के बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है, इसके चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी, लेकिन उमस बढ़ जाएगी।
इस बीच इसी मंगलवार को सीजन का पहला कुहासा दिल्ली के कई हिस्सों में दिखाई दिया। मंगलवर सुबह करीब सात बजे तक दिल्ली कैंट, धौला कुंआ, सरदार पटेल मार्ग पर हल्का कुहासा दिखाई दिया। इस तरह का मौसम आने वाले दिनों में भी देखा जा सकेगा।
15 अक्टूबर के बाद हो सकती है हल्की ठंड की दस्तक
मौसम विभाग की मानें तो आगामी 15 अक्टूबर के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में हल्की ठंड की शुरुआत हो सकती है। इसके बाद दीवाली के बाद ठंड के साथ वायु प्रदूषण में भी जबरदस्त इजाफा होने के आसार हैं।