UPSC Prelims 2021 का पहला पेपर समाप्त, जानें कैसा रहा GS क्वेश्चन पेपर और पूछे गये प्रश्न

UPSC Prelims 2021 Question Paper & Answer Key:  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE), 2021 के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा के पेपर 1 यानि जनरल स्टडीज (GS) का आयोजन आज, 10 अक्टूबर  2021 को सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे किया गया। भले ही देश भर में कोरोना महामारी (कोविड-19) महामारी के संक्रमण के मामलों के कमी हुई है और करोड़ों लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, लेकिन UPSC Prelims 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए लाखों उम्मीदवारों की संक्रमण से सुरक्षा के लिए आयोग द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पहले पेपर के आयोजन के बाद परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवार यहां UPSC Prelims 2021 GS Paper के क्वेश्चन पेपर में पूछे गये प्रश्नों, उनके विश्लेषण और संभावित Answer Key को यहां देख सकते है।

UPSC Prelims 2021 GS Paper पर उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया

जीए पेपर 1 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के अनुसार पहले पेपर में पॉलिटी के क्वेश्चन अधिक थे। वहीं, इकनॉमी सेक्शन के प्रश्न मॉडरेट कटेगरी के थे। दूसरी तरफ, साइंस के क्वेशचन टफ थे। इस बार की परीक्षा में करेंट अफेयर्स के प्रश्न कम थे। कुल मिलाकर अधिकतर उम्मीदवारों का क्वेश्चन पेपर अच्छा था। कुल मिलाकर उम्मीदवारों ने पेपर को हर बार की तरह का ही माना, यानि क्वेश्चन पेपर मॉडरेट लेवल की कठिनाई का था।

पूछे गये क्वेश्चन एनालिसिस/टॉपिक्स (उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के आधार पर)

  • पॉलिटी से 15 प्रश्न थे (राइट टू प्राइवेसी, फंडामेंटल राइट्स, लीगल राइट्स से क्वेश्चन पूछे गये थे)
  • 11-12 प्रश्न साइंस व टेक से थे
  • इन्वार्यमेंट से 10-15 प्रश्न थे
  • करेंट अफेयर्स से 10-12 प्रश्न थे

सिविल सेवा परीक्षा 2021 के पहला चरण 10 अक्टूबर को

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन आज, 10 अक्टूबर 2021 को किया जा रहा है। देश भर के विभिन्न राज्यों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर दो-दो घंटों की दो पालियों में आयोजित की जानी है, जो कि सुबह 9.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी। UPSC CSE Prelims 2021 में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी ने एडमिट कार्ड के साथ कई परीक्षा केंद्र से सम्बन्धित कई निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। आइए इन निर्देशों को क्विक-रिकैप करते हैं ताकि एग्जाम सेंटर पर आपको किसी भी प्रकार की हड़बड़ी का सामना न करना पड़े –

  • सुनिश्चित करें कि आपने प्रवेश पत्र के साथ अपना साथ एक फोटो आईडी प्रूफ साथ रख लिया है।
  • परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
  • सुबह की पाली के लिए 9.20 पर इंट्री ले लें। इसी प्रकार दोपहर की की पाली के लिए 2.20 पर इंट्री लेना सुनिश्चित करें।
  • परीक्षा लिखते समय, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे ओएमआर शीट पर विवरण सावधानी से भरें। इसमें कोई भी विसंगति परीक्षा से अयोग्यता का कारण बन सकती है।
  • परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सख्त वर्जित हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को यदि वे चाहें तो सामान्य एनालॉग घड़ी पहनने की अनुमति है।
  • UPSC प्रीलिम्स 2021 में अपनी प्रतिक्रियाओं को चिह्नित करते समय, उम्मीदवारों को केवल काले बॉलपॉइंट पेन का उपयोग करना चाहिए।
  • जो लोग स्क्राइब की मदद से परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्क्राइब के पास उन्हें जारी किया गया एक अलग ई-एडमिट कार्ड है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • सीएसई प्रारंभिक परीक्षा के लिए जाने पर उम्मीदवारों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। वे चाहें तो एक छोटी सी सैनिटाइटर की बोतल भी ले जा सकते हैं।
  • UPSC प्रीलिम्स 2021 परीक्षा के दिन के लिए किसी विशेष ड्रेस कोड को अनिवार्य नहीं करता है। हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार कुछ भी मूल्यवान न पहनें क्योंकि वे इसे खोने का जोखिम उठा सकते हैं।