सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर में शहीद जवान सारज सिंह को दी श्रद्धांजलि, बोले- शहीद के नाम पर होगी एक सड़क, परिवार के साथ खड़ी राज्य सरकार

CM Salute to Saheed Saraj Singh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए शाहजहांपुर के रहने वाले सेना के जवान सारज सिंह के शौर्य और वीरता को नमन किया है। उन्होंने शहीद सारज सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शाहजहांपुर जनपद की एक सड़क का नाम शहीद सारज सिंह के नाम पर किए जाने का एलान किया। इसके साथ ही परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने सहित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की।

सीएम ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।उन्होंने शहीद हुए सेना के सिपाही सारज सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।