RSMSSB Patwari Exam Admit Card: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। 23 और 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होने वाली पटवारी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का लिंक जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही एक्टिव किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हॉल टिकट अगले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। हालांकि राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) की तरफ से फिलहाल तक कोई सूचना नहीं जारी की गई है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर rsmssb.rajasthan.gov.in विजिट करते रहें, जिससे उन्हें लेटेस्ट अपडेट की जानकारी मिल सके।
आरएसएमएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छात्र-छात्राएं इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। स्टूडेंट्स को एक्टिव लिंक पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद ही हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे। आरएसएमएसएसबी पटवारी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद 2021 पर उम्मीदवार परीक्षा तिथि, समय और स्थान की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षा से संबंधित निर्देशों का उल्लेख होगा। स्टूडेंट्स को इन दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सेंटर पर पहुंचना होगा।
RSMSSB Patwari Exam Date and Time: ये है महत्वपूर्ण तिथियां
आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा 23 अक्टूबर- सुबह 8: 30 से 11: 30
आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा 23 अक्टूबर- दोपहर 2: 30 से 05: 30
आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा 24 अक्टूबर- सुबह 8: 30 से 11: 30
आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा 24 अक्टूबर- दोपहर 2: 30 से 05: 30
बता दें कि RSMSSB परीक्षा के 4 सेक्शन में विभाजित 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 5378 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से 4615 रिक्तियां गैर अनुसूचित क्षेत्र और 957 अनुसूचित क्षेत्र के लिए की जाएंगी।