हिसार का पहला सरकारी आफिस, दृष्टिबाधितों को विभागों तक पहुंचा रहे विशेष रूट

अभी तक सरकारी कार्यालयों में दिव्यांगों को विभागों को खोजना काफी जटिल होता था। इसमें भी दृष्टिबाधितों के लिए तो सफर और भी मुश्किल होता था। मगर दृष्टिबाधितों को अब कम से कम लघु सचिवालय में दिक्कत नहीं आएगी। उनकी राह अब भारत सरकार ने आसान कर दी है। दरअसल भारत सरकार के सुगम्य भारत योजना के तहत लघु सचिवालय में चारों तलों के फ्लोरों को अब कुछ तरह से बनाया गया है कि यहां दृष्टिबाधितों को विभाग खोजने में आसानी होगी। विभागों के कक्षों के सामने विशेष टायल लगाए गए हैं। पीले रंग के यह टायल ब्रेल पर आधारित हैं। यानि इन पर चलकर ही दृष्टिबाधित डीसी कार्यालय, एडीसी कार्यालय, एसपी कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में जा सकते हैं। इन टायलों को लोकनिर्माण विभाग द्वारा लगाया गया है। अक्सर इस प्रकार के टायल मैट्रो स्टेशन पर लगाए जाते हैं मगर जिला में किसी सरकारी भवन में यह पहली बार लगाए गए हैं।

हर तल पर ब्रेल लिपि में मैप

दिव्यांगों को रैंप पर चढ़ने में दिक्कत न हो इसके लिए रैंप के पास रेलिग लगाई गई है। जिसे पकड़कर वह आसानी से चारों तलों तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही हर फ्लोर पर एक विशेष नक्शा लगाया गया है। यह नक्शा भी ब्रेल में बना हुआ है ताकि ²ष्टिबाधित इस नक्शे को छूकर अपने कार्य के विभाग तक पहुंच सकें। इससे पहले लघु सचिवालय में दिव्यांगों के लिए महज एक रैंप ही प्रयोग में आती रही है। वहीं लिफ्ट होने के कारण दिव्यांगों को लघु सचिवालय में घूमना फिरना आसान हुआ है।

अब नए भवनों में यही प्रयोग अपनाया जाएगा

खास बात है कि अब जो भी नए सरकारी भवन बनेंगे उनमें लोकनिर्माण विभाग इस प्रकार के टायलों व नक्शों का प्रयोग करेगा जिससे कि ²ष्टिबाधितों व अन्य दिव्यांगों के लिए भी राह उतनी आसान बने जितनी की आम सक्षम लोगों के लिए है।

क्या है सुगम्य भारत अभियान

सुगम्य भारत अभियान का उद्देश्य हर किसी के लिए सुलभ भौतिक वातावरण प्रदान करना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्कूलों, चिकित्सा सुविधाओं और कार्यस्थलों सहित इनडोर और आउटडोर सुविधाओं में बाधाओं और अवरोधों को खत्म करने के लिए उपायों की जरूरत है। निर्मित वातावरण न सिर्फ इमारतों को बल्कि रैंप, गलियारों, फुटपाथों, पार्किंग, प्रवेश द्वार, आपातकालीन निकासों, शौचालय और पैदल यात्री यातायात के प्रवाह को रोकने वाली बाधाओं को भी समाहित करता है। ऐसे में हर किसी नागरिक को यह अभियान समान अवसर देता है।

सभी को सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने में आसानी होनी चाहिए। भारत सरकार सुगम्य भारत योजना के तहत इस कार्य को कर रही है। जिसके तहत हिसार में लघु सचिवालय परिसर में ब्रेल लिपि आधारित मैप और टाइलों को लगाया गया है। यह कार्य लोकनिर्माण विभाग ने किया है। अब नए भवनों में इस प्रकार की व्यवस्था की जाएगी।