Ankita Lokhande ने व्बॉयफ्रेंड Vicky Jain से शादी के पहले ही दी गुड न्यूज, फैंस के साथ शेयर की खास तस्वीर

 टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और ‘पवित्र रिश्ता’ फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनके इस सीरियल को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। इस सीरियल के पहले सीजन में अंकिता दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग नजर आईं थीं। अंकिता अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। वह काफी समय से ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन को डेट कर रही हैं। वहीं खबरों की मानों तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच अब अंकिता ने विक्की संग शादी से पहले ही एक गुड न्यूज शेयर की है। आइए जानते हैं क्या?

अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है। दरअसल, अंकिता लोखंडे ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें एक घर अंडर कंस्ट्रक्शन नजर आ रहा है। बता दें कि अंकिता जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने जा रही हैं। इस स्टोरी के सामने आने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि अंकिता जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रही हैं। वहीं शादी के बाद वह विक्की जैन संग इसी घर में शिफ्ट होंगी।

आपको बता दें कि हाल ही में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ अपना खास वीडियो साझा किया था। उनका यह वीडियो ढेर सारी तस्वीरों का एक कलेक्शन था। वीडियो में अंकिता लोखंडे ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के अलावा अन्य दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं वीडियो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी नजर आईं थीं। वीडियो में अंकिता को विक्की और उसके अन्य दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। तस्वीरों में उन्होंने एक ग्रे हुडी और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हुए हैं। अंकिता लोखंडे के मजाकिया हाव-भाव साबित करते हैं कि उन्होंने उन सभी के साथ आउटिंग का सबसे ज्यादा एन्जॉय किया है।