The Kapil Sharma Show: तापसी पन्नू ने अक्षय कुमार को दो फिल्मों से किया बाहर! कपिल की बात पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मी रॉकेट’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ‘रश्मि रॉकेट’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ होने वाली है। उससे पहले हाल ही में तापसी अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं जहां एक्ट्रेस से कपिल ने कुछ ऐसा पूछ लिया जिसके जवाब में एक्ट्रेस कहा ‘मैं तुम्हें शो से नहीं निकालूंगी’।

दरअसल हुआ यूं कि कपिल ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को लेकर तापसी पन्नू पर एक तंज कसा। कपिल कहा, ‘तापसी ने एक फिल्म की ‘बेबी’ अक्षय कुमार के साथ उसमें इन्होंने शबाना नाम कैरेक्टर किया इसके बाद उन्होंने पूरी फिल्म की ‘नाम शबाना ‘ और इस फिल्म से अक्षय कुमार को बाहर निकाल दिया। इसके बाद इन्होंने अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म की ‘मिशन मंगल’ जिसमें ये अक्षय कुमार के साथ रॉकेट बना रही थीं। इसके बाद इन्होंन खुद ‘रश्मि रॉकेट’ बनाई और अक्षय कुमार को फिर निकाल दिया और अब…’। कपिल की बात सुनकर तापसी ज़ोर से हंसने लगती हैं और कहती हैं ‘मैं तुम्हें नहीं निकालूंगी’। तापसी बात सुनते ही कपिल तपाक से अर्चना पूरण सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं ‘मैं तो इनकी बात कर रहा था’। आपको बता दें कि ये एपिसोड इस वीकेंड टेलीकास्ट किया जाएगा।

आपको बता दें कि तापसी की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ कल यानी 15 अक्टूबर को जी5 पर रिलीज़ हो रही है। फिल्म में रश्मि एक धावक का रोल निभा रही हैं जो एक एथलीट के रूप में फिनिश लाइन को पार करने और अपने देश के लिए एक पहचान बनाने का सपना देखती है। हालांकि उसका सामना कड़वी सच्चाइयों से होता है। फिल्म का केंद्रीय विषय स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग है। फिल्म के लिए तापसी ने बहुत मेहनत की है शूटिंग के दौरान वो घायल भी हो गई थीं।