IIT- JEE 2021 Toppers: फीमेल कैटेगरी में काव्या चोपड़ा ने पाया पहला स्थान, यहां चेक करें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

जेईई एडवांस रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसके तहत मृदुल अग्रवाल ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की है। वहीं फीमेल कैटेगिरी में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है। मृदुल ने जहां, परीक्षा में 400 में से 384 अंक हासिल किए हैं। वहीं काव्या ने परीक्षा में 300 में से 286 अंक हासिल किए। इसके अलावा, IIT खड़गपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस परीक्षा में कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6452 महिलाओं ने क्वालिफाई किया है। बता दें कि जेईई एडवांस 2021 के पेपर में 1 और 2 में कुल 141699 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। वहीं कुल 41862 उम्मीदवारों ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है। वहीं इस संबंध में एएनआई की ओर से ट्वीट भी किया है।

फीमेल टॉपर

नीरजा विश्वनाथ पाटिल

काव्या चोपड़ा

कैमेलिया रॉय

श्रेया तिवारी

बेथिना जोशीथा चौधरी

पल्ले भवन

दीपाशा

टॉप 10 रैंक होल्डर की सूची

मृदुल अग्रवाल

धनंजय रमन

अनंत लूनिया

रामास्वामी संतोष रेड्डी

पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी

सोनी नमन निर्माली

कार्तिक श्रीकुमार नायर

चैतन्य अग्रवाल

अर्णव आदित्य सिंह

मोडुल्ला हृषिकेश रेड्डी

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परिणाम घोषित होने के बाद अब, वे AAT 2021 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल यानी कि 16 अक्टूबर, 2021 को शाम 5 बजे तक समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि, जिन्होंने परीक्षा में सफलता पाई है, वे अब ज्वाइंट सीट एलोकेशन अर्थारिटी या JoSSA की वेबसाइट से अपनी पसंद की सीट भर सकते हैं। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) का आयोजन 18 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं परिणाम 22 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।