जमात-ए-इस्लामी नेता ने कबूली बांग्लादेश में सांप्रदायिक हमलों में शामिल होने की बात

 जमात-ए-इस्लामी नेता कमालुद्दीन अब्बासी (Kamaluddin Abbasi) ने बांग्लादेश के हाजीगंज में एक दुर्गा पूजा मंडप पर हुए हमले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है। उसने गुरुवार शाम चांदपुर के वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद कमालुद्दीन की अदालत में अपना कबूलनामा किया। चांदपुर के पुलिस अधीक्षक मिलन महमूद ने कहा कि उसने घटना में शामिल अन्य लोगों के नामों का भी खुलासा किया। बता दें कि महीने की शुरुआत में कुछ लोगों के एक समूह ने रात के समय हाजीगंज बाजार मंदिर पर हमला किया था।

13 अक्टूबर को पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया तो हमलावरों से झड़प हो गई। इस हिंसा में कुल पांच लोग मारे गए थे। हमले के सीसीटीवी फुटेज में अब्बासी को हिंसा का नेतृत्व करते हुए देखा गया है। देशव्यापी हिंसा के 10 मामलों में लगभग 5,000 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है, और पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। महमूद ने अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए एक आपरेशन चलाया है।