हर चुनाव से पहले सरकार मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाती है जिससे छूटे मतदताओं का नाम सूची में दर्ज हो सके और त्रुटियों को दुरुस्त किया जा सके। महत्वपूर्ण अभियान में जिम्मेदारी भी उच्चाधिकारियों की तय होती है, बावजूद मतदाता सूची निर्माण में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। सूची में लोगों के नाम की जगह पंखे और चाक लिखे हैंं। इसी प्रकार कई नेताओं का नाम उपनाम लिखकर इसे हास्यास्पद बना दिया गया है।
सूची में फिल्मी सितारों का भी नाम
डुमरियागंज ब्लाक क्षेत्र के भैसहिया ग्राम सभा की मतदाता सूची में गड़बड़ी देख हर कोई सूची बनाने वाले का उपहास कर रहा। नई सूची ग्राम रोजगार सेवक सोमवार गांव में लेकर आया। लोगों का कहना है कि भैसहिया गांव में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिता दामोदर मोदी, शिवराज, पिता चौहान, लादेन के पिता नरेंद्र मोदी, बराक के पिता ओबामा, माया के पति मुलायम, सोनम कपूर के अनिल कपूर, फलाने के उनके बाप आदि दर्ज होने के साथ-साथ उनका मकान नम्बर भी दर्ज है। गांव के अधिकतर लोगों का नाम भी मतदाता सूची से गायब है।
लापरवाही गंभीर, होगी कार्रवाई
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में यह गंभीर लापरवाही है। बीडीओ को निर्देशित किया गया है कि जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करें, सूची में सुधार कराएं और रिपोर्ट दें। – त्रिभुवन, एसडीएम, डुमरियागंज