Upcoming Web Series & Films: अक्टूबर के आख़िरी शुक्रवार को OTT पर घमासान, देखिए फ़िल्मों और वेब सीरीज़ की पूरी लिस्ट

22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघर खुलने के साथ फ़िल्मों की थिएट्रिकल रिलीज़ के सिलसिले ने रफ़्तार पकड़ ली है। दिवाली पर सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फ़िल्म सूर्यवंशी आ रही है, जो इस साल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में शामिल है।

मगर, इससे पहले अक्टूबर के आख़िरी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की तगड़ी खुराक देने की तैयारी कर ली है। इस क्रम में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट को लेकर घमासान होने जा रहा है। इस हफ़्ते कई दिलचस्प बॉलीवुड फ़िल्में और वेब सीलीज़ रिलीज़ हो रही हैं। यहां हाज़िर है पूरी लिस्ट।

27 अक्टूबर को एमएक्स प्लेयर पर गिरगिट वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही है। संतोष शेट्टी निर्देशित सीरीज़ में तृप्ति खामकर, नकुल रोशन सहदेव, तानिया कालरा और अश्मिता जग्गी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है। गिरगिरट की कहानी रणबीर और जाह्नवी नाम के कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके रिश्ते दरक रहे हैं।

ज़ी5 पर 29 अक्टूबर को आफ़त-ए-इश्क़ रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन इंद्रजीत नट्टोजी ने किया है। यह एक ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें नेहा शर्मा लीड रोल में हैं, जबकि दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण अहम भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। आफ़त-ए-इश्क़ चर्चित हंगेरियन फ़िल्म ‘लिजा, द फॉक्स-फेयरी’ का भारतीय रूपांतरण। 2015 में रिलीज़ हुई हंगेरियन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस के साथ अवार्ड समारोहों में भी सफलता पायी थी। नेहा लल्लो नाम का किरदार निभा रही हैं, जिसे सच्चे प्यार की तलाश है, मगर वो कई मौतों की सीरीज़ के बाद प्रमुख संदिग्ध बन जाती है। इसके साथ एक प्राचीन अभिशाप भी जुड़ा हुआ है, जिसकी वजह से उसके आस-पास आनी वाली हर चीज़ नष्ट होती रहती है।

29 अक्टूबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हम दो हमारे दो रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में राज कुमार राव और कृति सेनन लीड रोल्स में हैं। हम दो हमारे दो का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है, जबकि निर्माता दिनेश विजन हैं, जो स्त्री, बाला, लुका छुपी, रूही और मिमी जैसा फ़िल्में बना चुके हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में परेश रावल, रत्नी पाठक और अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे।

अमेज़न प्राइम वीडियो पर 29 अक्टूबर को स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज़ मैराडोना-ब्लेस्ड ड्रीम रिलीज़ हो रही है, जो फुटबाल लीजेंड डिएगो मैराडोना की बायोपिक है। एलेजेंद्रो आयमेता निर्देशित मैराडोना मूल रूप से स्पेनिश सीरीज़ है, जिसे अंग्रेज़ी में भी रिलीज़ किया जा रहा है। सीरीज़ में मैराडोना की ज़िंदगी के विभिन्न पहलुओं को दिखाया जाएगा, जिनमें विवाद भी शामिल हैं।

नेटफ्लिक्स पर 27 अक्टूबर को कॉल माई एजेंट- बॉलीवुड वेब सीरीज़ का पहला सीज़न स्ट्रीम किया जा रहा है। यह हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के बारे में एक दिलचस्प वेब सीरीज़ है। इसकी कहानी एक डूबती हुई टैलेंट मैनेजमेंट कम्पनी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपना वजूद बचाने की ज़द्दोजहद में है। सीरीज़ में रजत कपूर, आहना कुमरा, सोनी राजंदान मुख्य किरदार निभा रहे हैं।