केरल में हो सकती है भारी बारिश, मुख्‍यमंत्री ने बुलाई उच्‍चस्‍तरीय बैठक

 चक्रवाती तूफान बुरेवी (cyclone Burevi) के कारण केरल में भारी बारिश और तेज हवा को लेकर केरल (Kerala) में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्‍य मुख्‍यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को राज्‍य आपदा प्रबंधन व अन्‍य विभागों की एक उच्‍च स्‍तरीय बैठक बुलाई। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD), ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया है कि 4 दिसंबर को तूफान बुरेवी के कारण केरल में भूस्‍खलन भी हो सकता है। इसके बाद दक्षिणी तमिलनाडु व केरल के दक्षिणी तटों पर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया।

IMD के अनुसार, तिरुअनंतपुरम (Thiruvananthapuram), कोल्‍लम (Kollam), पठानमथीत्‍ता (Pathanamthitta), कोट्टायम (Kottayam), अलापुझा (Alappuzha), इडुक्‍की (Idukki) और अर्नाकुलम (Ernakulam) जिलों में 3 से 5 दिसंबर तक भारी बारिया हो सकती है। NDRF की टीम केरल पहुंच चुकी है और यहां के पहाड़ी व तटीय क्षेत्रों का जायजा ले लिया है। इस क्रम में फायर एंड रेस्‍क्‍यू टीम भी पेड़ों को काटकर हटाने में जुटी है जो लेागों के लिए भारी बारिश व हवा के बीच खतरा बन सकती है।