WI vs Ban T20 WC Match Live Streaming: करो या मरो के मैच वेस्टइंडीज की भिड़ंत बांग्लादेश से, ऐसे देखें लाइव

WI vs Ban T20 WC Match Live Streaming: आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 में आज यानी 29 अक्टूबर को दो मुकाबले होने हैं। पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम के बीच होगा। दोनों टीमें अपने पहले-पहले दोनों मैच हार चुकी हैं। ऐसे में ये करो या मरो का मुकाबला होगा, जो टीम इस मैच को जीतेगी, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बरकरार रहेंगे, जबकि टीम हारेगी वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी खास होने वाला है। इसलिए, जान लीजिए कि इस मैच को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

T20 World Cup 2021 में आज किन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2021 का 23वां मैच खेला जाएगा।

कब और कहां खेला जाएगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला शुक्रवार 29 अक्टूबर को शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप का मैच?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप का ये मुकाबला दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा।

कितने बजे होगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मुकाबले का टास?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले का टास दोपहर 3 बजे होगा।

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप के इस करो या मरो वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हाटस्टार एप पर देख सकते हैं, जहां आपको हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी।

West Indies vs Bangladesh T20 World Cup 2021 मैच का सीधा प्रसारण कहां होगा?

वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2021 के इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर आपको हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी।

वहीं, अगर आपको वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच से जुड़े अपडेट्स और आंकड़ों के बारे में जानना है तो आप दैनिक जागरण के क्रिकेट सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं। यहां हर पल आपको आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 से जुड़ी नई-नई जानकारी मिलती रहेगी।