Live Haryana By Elections Result 2021: ऐलनाबाद उपचुनाव में तीसरे राउंड में भी अभय चौटाला आगे, जानें पल-पल की अपडेट

ऐलनाबाद उपचुनाव में डाक मतों  की गिनती के बाद ईवीएम खुल गए हैं। अभी पहले राउंंड की गिनती शुरू हो गई है। बस कुछ समय में मतगणना का रुझान मिलना शुरू हो गया है। पहले राउंड में इनेलाे के अभय सिंह चौटाला आगे हैं।  यहां कांटे की टक्‍कर होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, डाक से प्राप्‍त  बैलेट पेपर, तलवाड़ा खुर्द दया सिंह थेहड थोबरिया,ढाणी मंजूवाली, मिर्जा पुर, अमृतसर कलां क्षेत्रों की गिनती की गिनती में इनेलो के प्रत्‍याशी अभय सिंह चौटाला करीब 478 मतों से आगे बताए गए हैं।

पहले राउंंड में इनेलाे के अभय सिंह चौटाला को 3405, भाजपा के गोबिंद कांडा को 2927 और कांग्रेस के पवन बैनीवाल को 2025 मत मिले हैं। पहले राउंड में नोटा को 51 मत मिले हैं। इनकी संख्‍या 16 आजाद उम्‍मीदवारों को मिलने वाले वोटों से ज्‍यादा है।

वहीं अभी दूसरे राउंड की गिनती के भी रुझान सामने आए हैं। दूसरे राउंड में अभय सिंह चौटाला के 2220 वोटों से आगे चलने की सूचना है। दूसरे राउंड मे प्रतापनगर, बुढी मेडी, मोजूखेडा, पट्टी कृपाल, शेखूखेडा, हिमामूखेडा, रताखेडा, ढाणी संतसिंह से कुत्ताबढ़ का एरिया आता है। अभय चौटाला को 6915 वोट, गोबिंद कांडा को 4695 वोट और कांग्रेस के पवन बैनीवाल को 4174 वोट मिले हैं।

तीसरे राउंड की गितनी भी पूरी हो चुकी है। तीसरे राउंड में भी अभय चौटाला आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह को कुल 11225 वोट मिले हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा के गोबिंद कांडा को 8017 और तीसरे पर कांग्रेस के पवन बैनीवाल को 6547 वोट मिले हैं। इनेलो प्रत्याशी अभी 3208 वोटाें से आगे हैं।

तीन राउंड में बढ़त बनाए हुए है अभय सिंह, पर कम गोबिंद और पवन भी नहीं

ऐलनाबाद उपचुनाव में तीन राउंड पूरे हो चुके हैं। तीनों राउंड में इनेलो के अभय सिंह अभी तक बढ़त बनाए हुए है और प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। परंतु उन्हें प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। भाजपा- जेजेपी गठबंधन के गोबिंद कांडा और कांग्रेस के पवन बैनीवाल को भी अच्छे वोट मिल रहे हैं तथा अभी तक हार जीत का अंतर ज्यादा नहीं बन पाया है। कृषि कानूनों को लेकर भाजपा प्रत्याशी के विरोध के बावजूद गोबिंद कांडा को अच्छे वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं।

मुख्य मुकाबला इनेलो के अभय सिंह, भाजपा जजपा गठबंधन प्रत्याशी गोबिंद कांडा व कांग्रेस के पवन बैनीवाल के बीच माना जा रहा है। 16 राउंड में मतगणना होगी और संभवत दोपहर 12 बजे तक हलके के भावी विधायक की तस्वीर साफ हो जाएगी। इस चुनाव में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में है। इसके अलावा नोटा का विकल्प भी है। पहला रुझान आने ही वाला है। गिनती शुरू होते ही बीजेपी-जेजेपी प्रत्‍याशी गोपाल कांडा मतगणना केंद्र पहुंचे और जीत होने का दावा किया।

सिरसा में दिग्‍गजों की साख दाव पर लगी हुई है। बीते 15 दिनों से दिन रात प्रत्‍याशी प्रचार में जुटे हुए थे। 30 अक्‍टूबर को चुनाव हुए तो सबकी धड़कने बढ़ी हुई थी। हालांकि इनेलो प्रत्‍याशी अभय सिंह चौटाला अपनी जीत पक्‍की बता रहे हैं। कांग्रेस प्रत्‍याशी पवन बैनीवाल का मिजाज कुछ ढीला नजर आ रहा है तो वहीं जेजेपी और बीजेपी के सांझे उम्‍मीदवार विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा का कहना है कि उनके वोट मतगणना में ही सामने आएंगे। जीत हमारी होगी। कौन गिरेगा और कौन उठेगा इस बात का फैसला आज हर हाल में होगा।

बता दें कि ऐलनाबाद सीट पर इंडियन नेशनल लोकदल इनेलो के अभय सिंह चौटाला बीते विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे। मगर बीते छह महीने पहले उन्‍होंने किसान आंदोलन के समर्थन में अपना इस्‍तीफा दे दिया था। इसके बाद अब फिर से चुनाव हुए हैं। तीन कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर अभय सिंह चौटाला ने अपनी सीट छोड़ने की बात कही थी। वो इनेलो के प्रदेश में इकलौते विधायक थे। उनके पिता ओमप्रकाश चौटाला का कहना है कि ये उपचुनाव प्रदेश की राजनीति की नई दिशा तय करेगा। मध्‍यवर्ति चुनाव होंगे और हरियाणा में पुन: विधानसभा चुनाव होंगे।

हालांकि अभय चौटाला के समर्थन को लेकर संयुक्‍त किसान मोर्चा के सुर अलग-अलग नजर आए थे। राकेश टिकैत ने बिना नाम लिए अभय सिंह चौटाला का समर्थन किया था तो एक रैली में कहा कि जिसने छह महीने पहले अपना झोला छोड़ा था, उसे सवाई करके लौटा दो। वहीं गुरनाम चढूनी ने कहा था की बीजेपी को छोड़कर लोग किसी को भी वोट दें।

अभय सिंह चौटाला के समर्थन की बात पर उन्‍होंने कहा था किसानों के लिए इन्‍होंने सीट तो छोड़ी पर हम ये बात नहीं भूल सकते कि इन्‍होंने किसानों पर गोलियां भी चलवाई हुई हैं। इसके बाद ऐन चुनाव के वक्‍त संयुक्‍त किसान मोर्चा ने बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की थी। हरियाणा में कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष रहे डा. अशोक तंवर ने भी एक पत्रकार वार्ता कर अभय चौटाला को वोट डालने की अपील की थी।

अगर अभय चौटाला जीतते हैं तो यह उनकी जीत की हैट्रिक होगी। इससे पहले भी अभय चौटाला दो उपचुनाव जीत चुके हैं, अब यह तीसरा है। वहीं इनकी टक्‍कर में खड़े कांग्रेस प्रत्‍याशी पवन बैनीवाल और बीजेपी-जेजेपी प्रत्‍याशी का भी यह तीसरा चुनाव है। अभय चौटाला ने कहा है कि वो हर हाल में जीतेंगे और यह किसानों की जीत होगी। वहीं बीजेपी प्रत्‍याशी ने सवाल उठाया है कि अगर अभय चौटाला ने कानून रद करवाने और आंदोलन के पक्ष में इस्‍तीफा दिया था तो कानून तो अभी भी रद नहीं हुए हैं तो उपचुनाव लड़कर सरकार का खर्च क्‍यों बढ़वाया और जनता के रुपयों की बर्बादी की।