अपने बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा चर्चा और विवादों में रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उनके पति सैम बॉम्बे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सैम बॉम्बे पर पूनम पांडे के साथ मारपीट करने का आरोप है। मुंबई पुलिस ने उनपर यह कार्यवाई पूनम पांडे की शिकायत के बाद की है। इतना ही नहीं सैम बॉम्बे ने अभिनेत्री के साथ इतनी मारपीट की है कि वह अस्पताल में भर्ती हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार पूनम पांडे गंभीर रूप से घायल हैं। उनके सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोट है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि सैम बॉम्बे के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभिनेत्री के सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोट है।
यह पहला मौका नहीं जब पूनम पांडे ने सैप बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगाया है। इससे पहले भी वह उनपर मारपीट का आरोप लगा चुका हैं और उन्हें गिरफ्तार करवा चुकी हैं। पूनम पांडे और सैम बॉम्बे ने पिछले साल सितंबर में शादी की थी। शादी के बाद यह कपल गोवा में अपने हनीमून के लिए गया था, जहां सैम बॉम्बे ने पूनम पांडे के साथ मारपीट की थी। शादी के 12 दिन बाद ही अभिनेत्री ने पति के खिलाफ गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज की थी।
यह घटना दक्षिण गोवा के कानाकोना गांव में हुई थी, जहां पूनम पांडे एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। कानाकोना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तुकाराम चव्हाण के हवाले से बताया गया था कि पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ शिकायत की थी कि उन्होंने उनका उत्पीड़न किया है और मारपीट के बाद गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। जिसके बाद सैम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि दोनों जब वापस मुंबई आए, तो समझौता भी हो गया था।