टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में दो ऐसी टीमें आमने-सामने होंगी, जिनका क्रिकेट स्टाइल एक-दूसरे से जुदा है। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी गुरुवार 11 नवंबर को पाकिस्तान का सामना आस्ट्रेलिया से होगा। इस विश्व कप से पहले पाकिस्तान लगातार एक जैसा प्रदर्शन करने में असमर्थ थी, लेकिन उसने बाबर आजम की कप्तानी में यहां पर सुपर-12 के अपने पांचों मैच जीते, साथ में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को पहली बार किसी विश्व कप में हराया। यह एकमात्र ऐसी टीम है जो इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। वहीं, सबसे ज्यादा सात आइसीसी ट्राफी जीतने वाली आस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट का दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन आरोन फिंच की कप्तानी में टीम ने सही समय पर लय पकड़ ली है। हालांकि, ओपनर विकेटकीपर मुहम्मद रिजवान और शोएब मलिक को जुखाम-बुखार होने से पाकिस्तान को झटका लगा है।
दुबई की परिस्थितियों की बात करें तो पाकिस्तानी टीम यहां काफी सहज है। 2009 में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ और पाकिस्तान ने यूएई में अपने घरेलू मैच खेले। पाकिस्तान सुपर लीग के कई सत्र भी यहां आयोजित हुए। इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत ने उसके अंदर के जज्बे को बढ़ा दिया है। विश्व कप से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद कर दिया था। टीम को अभ्यास भी नहीं मिला, लेकिन उसने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर पर उनके कप्तान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 264 रन बनाकर उन्होंने टीम की शानदार अगुआई की है। उन्होंने चार पचासे लगाने के साथ यह भी तय किया की टीम भारत को हराने के बाद बहक नहीं जाए।
-2016 टी-20 विश्व कप के पहले दौर में ही बाहर हो गई थी पाकिस्तान, लेकिन वर्तमान टूर्नामेंट में यह टीम एक मैच भी नहीं हारी है
-7 आइसीसी टूर्नामेंट (पांच वनडे विश्व कप और दो चैंपियंस ट्राफी) जीती हैं आस्ट्रेलिया ने। हालांकि यह टीम अब तक टी-20 विश्व कप नहीं जीत पाई है
-5 आइसीसी टूर्नामेंट भारत (दो वनडे विश्व कप, एक टी-20 विश्व कप और दो चैंपियंस ट्राफी) और वेस्टइंडीज (दो वनडे विश्व कप, दो टी-20 विश्व कप और एक चैंपियंस ट्राफी) ने जीते हैं
-3 आइसीसी टूर्नामेंट पाकिस्तान (एक वनडे विश्व कप, एक टी-20 विश्व कप और एक चैंपियंस ट्राफी) ने जीते हैं। 2010 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में पिछली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, जिसमें आस्ट्रेलिया ने माइक हसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोमांचक जीत दर्ज की थी
पिच और मौसम रिपोर्ट
इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का पलड़ा भारी रहा है और ऐसे में टास एक बार फिर अहम भूमिका निभाएगा। यहां पर बाद में ओस गिरती है, इसलिए टास जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनता है। पिच पहली पारी में गेंदबाजों और बाद में बल्लेबाजों की मदद करेगी।
आस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जांपा।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस राऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मुहम्मद हफीज, मुहम्मद नवाज, मुहम्मद रिजवान, मुहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक।