लैटेंट व्यू के IPO को रिकॉर्ड आवेदन मिले, Fino की लिस्टिंग रही फिसड्डी

पीटीआइ। लैटेंट व्यू एनालिटिक्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आज निर्गम के आखिरी दिन 326.49 गुना अभिदान मिल गया। कंपनी के आईपीओ के प्रति सभी श्रेणी के निवेशकों ने जबर्दस्त उत्साह दिखाया है। दूसरी तरफ फिनो पेमेंट्स की शुरुआत खराब रही है।

NSE के आंकड़ों के अनुसार, लैटेंट व्यू के 600 करोड़ रुपये के 1,75,25,703 शेयरों के आईपीओ पर 5,72,18,82,528 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 850.66 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड में 145.48 गुना अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों पर 119.44 गुना बोलियां मिलीं। आईपीओ के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं जबकि 126 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 190 से 197 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। लैटेंट व्यू ने एंकर निवेशकों से 267 करोड़ रुपये जुटाए थे।

फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरों की शुक्रवार को पहले दिन कमजोर शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 577 रुपये पर करीब छह प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुआ। बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत 548 रुपये पर हुई। यह निर्गम मूल्य पर पांच प्रतिशत की गिरावट है। दिन में कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 11.47 प्रतिशत के नुकसान से 510.80 रुपये पर आ गया था। अंत में यह 5.50 प्रतिशत के नुकसान से 545.25 रुपये पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 5.65 प्रतिशत के नुकसान के साथ 544.35 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 5.73 प्रतिशत के नुकसान से 543.90 रुपये पर बंद हुआ।