रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब ट्रेनों से स्पेशल का दर्जा हटा दिया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आदेश के बाद रेल अधिकारी हरकत में आ गए हैं और पचास ट्रेनों से स्पेशल दर्जे का टैग हटाकर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। पचास ट्रेनें अब फिर से पुराने नंबर से दौड़ने लगी हैं। रेलवे ने स्पेशल का दर्जा देकर कुछ ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी कर दी थी, जो अब वापस होने लगी है। रोजाना 432 ट्रेनों से स्पेशल टैग का दर्जा हटा दिया जाएगा। जिसका प्रत्येक यात्री के पास एसएमएस जाएगा ताकि उनको सही ट्रेन नंबर की जानकारी दी जा सके।
सेंटर फार रेलवे इनफारमेंशन सिस्टम्स (क्रिस) ने साफ्टवेयर को अपडेट करना शुरू कर दिया है। इसके लिए रोजाना छह घंटे कर्मचारी काम करेंगे। इस बीच यात्रियों ने टिकटें भी बुक कर रखी हैं, इसलिए जारी किए गए पीएनआर पर भी काम किया जा रहा है। अधिकतम छह ट्रेनों के नंबर बदलने में पांच मिनट का समय लग रहा है। इसलिए रात साढ़े ग्यारह बजे से अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे तक यह कार्य किया जाएगा। बता दें कि कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन पहले बंद कर दिया गया था और बाद में स्पेशल ट्रेनों का दर्जा देकर इनको पटरी पर लाया गया।
इस बीच करीब तीस प्रतिशत तक कुछ ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी भी हुई। लंबी दूरी की ट्रेनें बंद होने के कारण दैनिक यात्रियों को भी पास की जगह टिकट बुक करवाकर यात्रा करनी पड़ी। कुल मिलाकर स्पेशल दर्जे की ट्रेनें यात्रियों की जेबों पर भारी पड़ रहीं थीं। करीब पौने दो साल बाद अब यात्रियों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। स्पेशल ट्रेन का टैग हटते ही किराया पहले की तरह ही हो जाएगा। इसके अलावा बंद की गईं रियायती टिकटें भी मिलनी शुरू हो जाएंगी।
रेलवे स्टेशन हो या फिर इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) से छह घंटे तक टिकट जारी नहीं हो सकेंगे। रेल मंत्रालय ने सात दिनों का लक्ष्य रखा है ताकि साफ्टवेयर को अपडेट किया जा सके। इस दौरान रात्रि साढ़े ग्यारह बजे से लेकर सुबह साढ़े पांच बजे तक ट्रेनों के नंबर बदलने का काम होगा और इसी अवधि के दौरान यात्री टिकट नहीं ले सकेंगे।
रेलवे द्वारा अभी पचास ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया गया है। इन में गाड़ी संख्या 22130-प्रयागराज से लोकमान्य तिलक, 12162-आगरा कैंट से लोकमान्य तिलक, 11080-गोरखपुर से लोकमान्य तिलक, 11408-लखनऊ से पुणे, 12533-लखनऊ से सी शिवाजी महत, 22537-गोरखपुर से लोकमान्य तिलक, 15029-गोरखपुर से पुणे, 15065-गोरखपुर से पनवेल, 15067-गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल्स, 11058-अमृतसर से सी शिवाजी महत, 11072-वाराणसी से लोकमान्य तिलक, 11078-जम्मूतवी से पुणे, 12286-हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद, 12722-हजरत निजामुदीन से हैदराबाद डेकन, 12752-जम्मूतवी से हजूर साहिब नांदेड़, 14314-बरेली से लोकमान्य तिलक, 14624-फिरोजपुर कैंट से छिंदवाड़ा, 18238-अमृतसर से बिलासपुर।
12968-जयपुर से एमजीआर चेन्नई सीटीएल, 12970-जयपुर से कोयंबटूर, 12976-जयपुर से मैसुर, 19713-जयपुर से सिकंदराबाद, 12424-न्यू दिल्ली से डिब्रूगढ़, 12425-न्यू दिल्ली से जम्मूतवी, 12426-जम्मूतवी से न्यू दिल्ली, 12454-न्यू दिल्ली से रांची, 12432-हजरत निजामुदीन से त्रिवेंद्रम, 12419-लखनऊ से न्यू दिल्ली, 12420-न्यू दिल्ली से लखनऊ, 12230-न्यू दिल्ली से लखनऊ, 12053-हरिद्वार से अमृतसर, 12054-अमृतसर से हरिद्वार, 12408-अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी, 14010-आनंद विहार से मोतिहारी, 22418-न्यू दिल्ली से वाराणसी, 22420-आनंद विहार से गाजीपुर सिटी, 22434-आनंद विहार से गाजीपुर सिटी, 14674-अमृतसर से जय नगर, 14650-अमृतसर से जयनगर।
12284-हजरत निजामुदीन से एरनाकुलम, 12438-हजरत निजामुदीन से सिकंदराबाद, 12055-न्यू दिल्ली से देहरादून, 12056-देहरादून से न्यू दिल्ली, 12057-न्यू दिल्ली से ऊना हिमाचल, 12058-ऊना हिमाचल से न्यू दिल्ली, 12434-हजरत निजामुदीन से एमजीआर चेन्नई, 12442-न्यू दिल्ली से बिलासपुर, 12004-न्यू दिल्ली से लखनऊ, 12430-न्यू दिल्ली से लखनऊ, 12429-लखनऊ से न्यू दिल्ली शामिल हैं।