JAC Term 1 Exam: झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक और इंटर टर्म 1 परीक्षाएं इस तारीख से संभावित, डेटशीट जल्द

JAC Term 1 Exam 2021 Date: झारखण्ड बोर्ड से सत्र 2021-22 के दौरान मैट्रिक और इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा इस बार के बोर्ड परीक्षाओं के अंतर्गत टर्म 1 एग्जाम दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू किये जा सकते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काउंसिल द्वारा झारखण्ड मैट्रिक टर्म 1 एग्जाम 2021 का आयोजन 7 दिसंबर से किया जा सकता है। वहीं, इंटर की टर्म 1 परीक्षाएं 9 दिसंबर 2021 से शुरू की जा सकती हैं। दूसरी तरफ, दोनो ही कक्षाओं के लिए टर्म 1 परीक्षाओं का विषयवार विस्तृत कार्यक्रम अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चहिए झारखण्ड बोर्ड टर्म 1 डेटशीट 2021 को काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर जारी किया जाएगा, ऐसे में छात्र काउंसिल के पोर्टल पर समय-समय विजिट करते रहें।

कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए झारखण्ड बोर्ड टर्म 1 एग्जाम 2021 को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार जेएएसी मैट्रिक टर्म 1 परीक्षाओं का आयोजन 2 दिन में कर सकता है, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 3 दिन का समय निर्धारित किया जा सकता है। ऐसे में झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक टर्म 1 परीक्षाएं 7 व 8 दिसंबर को और इंटर टर्म 1 परीक्षाएं 9, 10 और 11 दिसंबर को आयोजित की जा सकती हैं।

विलंब शुल्क के साथ 20 नवंबर तक भरें परीक्षा फॉर्म

दूसरी तरफ, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। वैसे तो काउंसिल द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 नवंबर निर्धारित की थी, लेकिन निर्धारित विलंब शुल्क के भुगतान के साथ स्टूडेंट्स 20 नवंबर फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने अभी तक फॉर्म नहीं भरना है, वे जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये लिंक या नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से अपना फॉर्म भर सकते हैं।