President visit Bhiwani: तीन लेयर का सुरक्षा कवच देगा राम नाथ कोविंद का पहरा, जानें क्‍या है व्‍यवस्‍था

सु स्वागत्तम! राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के आगमन पर भिवानी के गांव सूई में प्रशासन व ग्रामीणों ने पलखपखवाड़े पिछाएं हुए हैं तो सुरक्षा के लिए वीवीआइपी प्रबंध कर दिए गए हैं। राष्ट्रपति की तीन लेयर सुरक्षा का कवच रहेगा। चार लाइन आर्डर नाके रहेंगे। जिला पुलिस के 1400 पुलिस कर्मी तो रोहतक व हिसार रेंज से पांच सौ अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए आसमान से लेकर जमीन तक परिंदा भी पर ना मार पाए इसके पूरे प्रबंध का मैप तैयार कर सुरक्षा एजेंसी तैनात कर दी गई हैं। हरियाणा के डीजीपी, पांच आइजी, पांच एसपी 18 डीएसपी खुद सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी करेंगे। सूई गांव में प्रवेश से लेकर कार्यक्रम स्थल तक वीआइपी सुरक्षा रहेगी।

— — गांव सूई में 17 नवंबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के आगमन पर तीन लेयर सुरक्षा कवच हरियाणा पुलिस ने तैयार किया है। इसके लिए गांव के चारों तरफ लाइन आर्डर के चार विशेष नाके रहेंगे। जहां से प्रत्येक व्यक्ति यहां तक मेहमान तक को गांव में प्रवेश के लिए विशेष जांच से गुजरना पड़ेगा। राष्ट्रपति की सुरक्षा में प्रथम लेयर में लाइन आर्डर नाके, दूसरी लेयर में एसीपीटी सुरक्षा व तीसरी ब्लैक कमांडों सुरक्षा व अन्य विशेष सुरक्षा प्रबंध रहेंगे।

सुरक्षा के लिए गांव में 48 घंटे पहले ही हिसार, रोहतक रेंज के पांच स्पेशल बम निरोधक दस्तों के 50 सदस्यों की टीम तैनात कर दी गई हैं। ये टीम हेली पेड, कार्यक्रम स्थल का मुख्य रूप से निरीक्षण करने में जुटी हुई हैं।

वीआइपी सुरक्षा के लिए विशेष रूप से सुरक्षा करने वाले केयूआर दस्ते को भी लगाया गया हैं। ये दस्ता पूरी तरह से मुस्तैदी से तैनात कर दिया गया हैं।

गांव सूई में हिसार व रोहतक रेंज के डाग स्क्वायड टीम के दो दस्ते मोर्चा संभाल रहें हैं। इनमें प्रथम दस्ते में शामिल डाग विस्फोटक सामग्री की खोजने में लगे हैं। जबकि दूसरा दस्ता अन्य हथियारों की खोजबीन करने में एक्सपर्ट बताया जा रहा हैं।

आइजी रेंक : 05

एसपी : 05

डीएसपी : 18

खुफिया तंत्र सदस्य : 50

— राष्ट्रपति की सुरक्षा को गंभीरता लिया जा रहा हैं। सभी सुरक्षा प्रबंध कर लिये है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के मापदंडों के हिसाब से पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अपना जिम्मा संभाल रही है।

— अजीत सिंह, शेखावत, एसपी भिवानी —