भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को लेकर संचालन समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय दीपकमल चक्कर शिमला में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुई। महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 से 26 नवंबर तक होटल पीटरहाफ शिमला में होगी।
पहले दिन कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसकी अध्यक्षता सुरेश कश्यप करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सहप्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहेंगे। दूसरे दिन 25 नवंबर को विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसके बाद प्रदेश पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया जाएगा। 26 नवंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।
मंगलवार को हुई बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, गुडिया सक्षम बोर्ड की अध्यक्ष रूपा शर्मा, प्रदेश सचिव पायल वैद्य, जिलाध्यक्ष रवि मेहता सहित संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में उपचुनाव में हुई पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा के साथ पूरी रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की जानी है। हर हलके के लिए जो भी रिपोर्ट पार्टी की ओर से लगाए गए प्रभारियों की ओर से सौंपी गई है, उसे पढ़ा जाएगा। बैठक में ही तय होगा कि किसके खिलाफ आगे क्या कार्रवाई करने की अनुशंसा केंद्रीय नेतृत्व को करनी है।