भले ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के स्नातक (यूजी) और परा-स्नातक (पीजी) और शोध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की प्रवेश परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 24 अक्टूबर 2021 को कर दी थी, लेकिन एजेंसी ने दाखिले की प्रक्रिया के अंतर्गत रैंक लिस्ट और काउंसलिंग का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीए द्वारा आईसीएआर यूजी, पीजी, और पीएचडी दाखिले के लिए रैंक लिस्ट के साथ-साथ काउंसलिंग शेड्यूल आज, 17 नवंबर 2021 को जारी की जा सकती है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को तीनों स्तरों को लिए आयोजित ‘ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर ऐडमिशन (AIEEA)’ में सफल घोषित किया गया है, वे अपनी रैंक और उसके अनुसार काउंसलिंग का कार्यक्रम परीक्षा पोर्टल, icar.nta.ac.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आईसीएआर) के स्नातक (यूजी) और परा-स्नातक (पीजी) और शोध कार्यक्रमों में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 7, 8, 9 और 17 सितंबर 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गयी रैंक लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को उनके सम्बन्धित कोर्स और विश्वविद्यालय या संस्थान में दाखिला दिया जाएगा। दूसरी तरफ, यदि किसी रैंक पर एक से अधिक उम्मीदवारों होते हैं तो आईसीएआर द्वारा निर्धारित फॉर्मूले को अपनाया जाएगा, जिसमें पात्रता परीक्षा के अंक और उम्मीदवार की आयु को लिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले आईसीएआर काउंलिंग की प्रक्रिया आज यानि कि 17 नवंबर 2021 से शुरू होनी थी। हालांकि, इस सम्बन्ध में अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है। ऐसे में उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल के साथ-साथ आईसीएआर की वेबसाइट, icar.org.in पर नजर बनाये रखें।