भारत को अगले साल 14 जनवरी से पांच फरवरी तक वेस्टइंडीज के चार देशों में होने वाले आइसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में भाग लेना है। इस मेगा इवेंट के शेड्यूल का ऐलान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने कर दिया है। भारत को ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और पदार्पण कर रहे युगांडा के साथ रखा गया है।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे। गत चैंपियन बांग्लादेश, इंग्लैंड, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात को ग्रुप-ए में जगह मिली है, जबकि ग्रुप-सी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, जिंबाब्वे और पापुआ न्यू गिनी की टीम शामिल है।
भारत की बात करें तो 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ, जबकि 19 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ लीग स्टेज का मैच खेलना है। लीग स्टेज में भारत की टीम का आखिरी मैच युगांडा से 22 जनवरी को खेला जाएगा। अगर टीम कम से कम दो मैच जीतती है तो आगे का सफर तय कर पाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर टूर्नामेंट से भारत का सफर समाप्त हो जाएगा।
पिछली बार भारत फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन खिताबी मैच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी। ऐसे में अब भारत को नया कप्तान मिलेगा और इस तरह उस नए कप्तान के कंधों पर नई और बड़ी जिम्मेदारी होगी।