अगर आप बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने B.Tech, B.E. और M Tech की डिग्री पास वाले युवाओं के लिए वैकेंसी निकाली है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda, BOB) ने आईटी स्पेशलिस्ट ऑफिसर, डाटा साइंटिस्ट एंड डाटा इंजीनियर ( IT Specialist Officer (Data Scientist and Data Engineer) के पदों पर भर्ती निकाली है। BOB इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 15 पदों पर नियुक्तियां करेगा। ऐसे में इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 6 दिसंबर तक चलेगी। ऐसे में आवेदक निर्धारित समय सीमा में अप्लाई कर दें, क्योंकि अंतिम समय में कई बार फॉर्म भरने में दिक्कतें आती हैं, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा, अभ्यर्थी फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में कोई गड़बड़ी सामने आती है तो एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
डाटा साइंटिस्ट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में B. Tech/ B.E./ M Tech/ M.E होना चाहिए। इसके अलावा, डाटा इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर साइंस या Information टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी ध्यान दें कि Cloudera Certified Administrator क्रेडेंशियल रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार ध्यान रखें कि 6 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट @bankofbaroda.in पर विजिट कर सकते हैं।