Happy Guru Parv 2021: गुरू पर्व की बधाईयों के संदेश भेज कर अपने मित्रों, रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

गुरू पूरब, प्रकाश पर्व आज पूरे देश और दुनिया में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। गुरू नानक देव की जंयती पर आज देश भर के गुरूद्वारों में सुबह से सबद-कीर्तन सुनाए जा रहे हैं। कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि, आज सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जंयती के रूप में मनाई जा रही है। आज का दिन सिख समुदाय में खासा महत्वपूर्ण है। लोगों के घरों और गुरूद्वारों की रौनक प्रकाश पर्व को और भी रौशन कर रही है। गुरू नानक देव की शिक्षाएं और संदेश सारे जग में उजाला कर रही हैं। आज के दिन आप भी अपने मित्रों, साथियों, रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेज कर गुरू पर्व की शुभकामनाएं भेजें और उनकी खुशियों में शामिल हों….

1-तुमने सिखाया उंगली पकड़कर चलना;

तुमने बताया कैसे गिरने पर है संभलना;

तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे;

गुरु पूरब बीते प्रभु नाम में।

हैप्पी गुरु नानक जयंती 2021…

2-सतनाम वाहे गुरु

गुरु पर्व 2021 की असीमित शुभकामनाएं

आप सभी पर वाहे गुरु की मेहर हो!

3- गुरु नानक जयंती की बधाईयाँ,

मेरी गुरु नानक देव जी से कामना हे की,

आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,

गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखें।

हैप्पी गुरु नानक जयंती 2021…

4- अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,

गुरुमंत्र को कर आत्मसात, हो जाओ भबसागर से पार

शुभ गुरु पूर्णिमा!

5- वो नव जीवन देता सबको, नई शक्ति का संचार करे,

जो झुक जाए उसके आगे, उसका ही उद्धार करे।

गुरु परब की शुभकामनाएं।

6- गुरु नानक देव जी के सदकर्म

हमें सदा ही दिखाएंगे राह

वाहे गुरु के ज्ञान से

सबको मिलेगी प्यारी राह

गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं।

7- सिर पर मेरे हैं गुरु वर का हाथ

है हरपल, हरदम वो मेरे साथ

है विश्वास वही राह दिखाएंगे

मेरे सारे बिगड़े काम बन जाएंगे

हैप्पी गुरु नानक जयंती

8- वाहे गुरू पूरी उम्र आपकी चरणों में गुजर जाए,

दीया ऐसा जले कि ज्ञान की पूंजी से झोली भर जाए,

संघर्षों की लहरों पर अनवरत चलते क्षुब्ध नाविक हम

बांह पकड़ना ऐसे कि संसार रुपी सागर पार हो जाए

गुरुनानक जयंती 2021 की शुभकामनाएं।