टिम पेन को 4 साल पुराने कांड के लिए छोड़नी पड़ी कप्तानी, अब इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कमान

 इंग्लैंड के खिलाफ अपनी मेजबानी में अगले महीने से शुरू हो रही एशेज सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका कप्तान टिम पेन के रूप में लगा है। सेक्सटिंग स्कैंडल के कारण टिम पेन को तत्काल प्रभाव से कप्तानी छोड़नी पड़ी है। इसका आधिकारिक एलान भी हो चुका है। टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद एशेज सीरीज में टीम का कप्तान कौन होगा, इस बात की जानकारी भी लगभग सार्वजनिक हो चुकी है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबिक, टेस्ट टीम के उपकप्तान पैट कमिंस एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी कर सकते हैं। 65 साल में पहली बार होगा जब कोई तेज गेंदबाज टेस्ट टीम की कप्तानी करेगा। हालांकि, अभी क्रिकेट आस्ट्रेलिया बोर्ड ने इसको मंजूरी नहीं दी है, लेकिन संभावित रूप से माना जा रहा है कि आस्ट्रेलिया की पुरुष टेस्ट टीम के पैट कमिंस कप्तान होंगे और वे इस मुकाम पर पहुंचने वाले 47वें खिलाड़ी होंगे।

विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन का एशेज सीरीज के शुरुआती मैचों में खेलना भी संदेह के घेरे में है, क्योंकि उनके खिलाफ जांच जारी है और ऐसे में वे टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इस स्थिति में आस्ट्रेलिया के पास दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो टिम पेन की जगह ले सकते हैं। आस्ट्रेलियाई की टीम में एलेक्स कैरी और जोस इंग्लिस के रूप में दो विकेटकीपर हैं, जो पूर्व कप्तान की जगह विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2017 के सेक्सटिंग स्कैंडल के कारण टिम पेन को टेस्ट कप्तानी छोड़नी पड़ी है। इस पुराने मामले में बताया जा रहा है कि तस्मानिया क्रिकेट की पूर्व सहकर्मी के साथ उन्होंने गलत व्यवहार किया था। टिम पेन ने महिला सहकर्मी को गंदे फोटोज और मैसेज भेजे थे, जो अब सार्वजनिक हो गए हैं। इसको लेकर पेन ने कहा, “आज, मैं आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी से हटने का फैसला करता हूं। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन मेरे, मेरे परिवार और क्रिकेट के लिए यह सही फैसला है।”