2000 करोड़ की ठगी में एक्टर सोनू सूद का जवाब:कानपुर पुलिस से कहा- ठगी से मेरा लेनादेना नहीं; कंपनी का पार्टनर नहीं, सिर्फ प्रमोशन में गया

करीब दो हजार करोड़ रुपए की ठगी और महाठग रवींद्र नाथ सोनी से संबंधों के आरोपों में फंसे एक्टर सोनू सूद ने मंगलवार को अपना जवाब कानपुर पुलिस को भेजा है। एक्टर ने ब्लूचिप कंपनी या रवींद्र नाथ सोनी से किसी भी तरह के लेनदेन और संबंध से इनकार किया है। उन्होंने कहा- ठगी से मेरा कोई लेनादेना नहीं। मैं ‘ब्लूचिप कॉमर्शियल ब्रोकर्स’ या उससे संबंधित किसी संस्था के सदस्य, भागीदार या ब्रांड एंबेसडर नहीं रहा हूं।

उनका कहना है कि वह फिल्म एक्टर हैं और प्रमोशन के लिए दो बार दुबई गई थे। 2 अप्रैल 2022 को ग्रैंड मर्क्यूर होटल दुबई में आयोजित इफ्तार पार्टी और 11 जून 2022 को आयोजित एक डिनर कार्यक्रम में शामिल था।

इसका भुगतान भी साल 2022 में मुझे पूरा मिल चुका है। प्रमोशन के बाद उनके नाम और फोटो के प्रयोग को सोनू सूद ने गलत बताया है। फिलहाल सोनू सूद देश से बाहर हैं। उन्होंने पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि अगर जरूरत पड़ी तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बातें रख सकता हूं। उन्होंने अपने लीगल सेल के दो वकीलों के जरिए कानपुर पुलिस को यह जवाब भेजा है।

रवींद्र नाथ सोनी ने 1000 लोगों से 2 हजार करोड़ रुपए ठगे

इंटरनेशनल ठग रवींद्र नाथ सोनी ने दुबई, मलेशिया, जापान, भारत, नेपाल समेत कई देशों में अपना ठगी का जाल फैलाया था। अब तक की जांच में सामने आया है कि शातिर ठग ने अपनी ब्लूचिप समेत अन्य कंपनियों में निवेश के जरिए 1000 लोगों से करीब 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है।

ठगी का पैसा समेटकर वह ओमान के रास्ते भारत भाग आया। यहां 42 लाख की ठगी में कानपुर पुलिस ने उसे धर दबोचा था। इतनी बड़ी ठगी का खुलासा होने के बाद IPS अंजलि विश्वकर्मा की देखरेख में गठित SIT अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

ठगी के पीड़ित बोले- सोनू सूद के नाम पर इन्वेस्ट करते गए

ठग रवींद्र नाथ सोनी और उसके गैंग के खिलाफ सोमवार देर रात 6 और FIR दर्ज की है। ये सभी दुबई के रहने वाली भारतीय NRI हैं। इन सभी ने बताया कि शातिर ठग की ब्लूचिप कंपनी और फिल्म अभिनेता सोनू सूद के नाम पर कंपनी में लाखों-करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करते चले गए।

यह भी आरोप लगाया कि अभिनेता ने ठगी की रकम से ही साइबर क्राइम पर आधारित फतेह फिल्म बनाई थी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी 6 ठगी के शिकार NRI की तहरीर पर ठग रवींद्र नाथ सोनी और उसकी गैंग के खिलाफ FIR दर्ज की। इसके बाद एक्टर सोनू सूद और रेसलर खली को पूछताछ के लिए सोमवार को ही दूसरा नोटिस जारी किया गया।

इंटरनेशनल ठग पर अब तक 12 केस, पार्टनर भी नपे

निवेश के नाम पर भारत, दुबई, जापान समेत करीब एक दर्जन देशों के 1000 लोगों से दो हजार करोड़ की ठगी के आरोपी रवींद्र नाथ सोनी के साथ अब उसके पार्टनरों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सोमवार देर रात छह मुकदमों में एक केस सूरज जुमानी, गुरनीत कौर और शाश्वत सिंह पर भी हुआ है।

गोरखपुर निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने इन पर 1,83,485 दिरहम यानी 44.97 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। मंगलवार को दुबई से आए चंदौली के अनुपम ने 11 लाख और बुलंदशहर के साबिर अली ने 23.82 लाख की ठगी का आरोप लगा महाठग पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। अब तक महाठग पर 12 केस हो गए हैं।

आज महाठग की जमानत पर होगी सुनवाई

महाठग रवींद्र नाथ सोनी की जमानत अर्जी पर आज बुधवार को सुनवाई होनी है। जमानत का विरोध करने की तैयारी कोतवाली पुलिस ने कर ली है। देर रात तैयारी के संबंध में अफसरों ने मीटिंग भी की। वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो यह मामला फॉरेन एक्सचेंज से जुड़ा है। ऐसे में इसे ED और NIA को भेजा जाएगा।

E-Paper 2025