भारत में पिछले काफी समय से कोरोना वायरस के मामले में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। त्योहारों का समय भी निकल गया, लेकिन संक्रमण काबू में रहा है। इसकी एक वजह वैक्सीनेशन भी हो सकती है। हालांकि, लोगों में कहीं न कहीं कोरोना का डर अब नहीं रहा है और सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है। अब मास्क भी कोई नहीं लगाता है। इस बीच भारत में कोविड-19 के ताजा आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हैं। शनिवार को ताजा अपडेट के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटे की अवधि में 10,302 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए। इसके साथ ही देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 3 करोड़ 44 लाख 99 हजार 925 हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 1,24,868 हो गए, जो 531 दिनों व मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं। बताया गया कि कुल मामलों के 1% से कम है सक्रिय केसलोड, वर्तमान में 0.36% है।