तमिलनाडु के कोयम्बटूर में जवाहर कार्तिकेयन नाम के शख्स ने एशियन रिकॉर्ड एकडेमी में अपना नाम दर्ज करा लिया है। मेल कैटगरी में 6 घंटे में सबसे अधिक चलने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस रिकॉर्ड का स्थापित करने के बाद जवाहर ने बताया कि उन्होंने 5 घंटों में 36,000 पैदल चलने की न्यूनतम आवश्यकता को पार कर लिया है।