AIIMS INI CET: एम्स पीजी प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, 14 नवंबर को हुआ था ऑनलाइन टेस्ट

AIIMS INI CET 2021: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) 2021 के नतीजों की घोषणा कर दी है। संस्थान द्वारा कुल 10 एम्स, जिपमेर पुदुचेरी, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहन्स-बेंगलूरू और एससीटीआइएमएसटी, त्रिवेंद्रम में संचालित विभिन्न पीजी कोर्सेस एमडी, एमएस, डीएम (6 वर्षीय), एमसीएच (6 वर्षीय) और एमडीएस में जनवरी 2022 सेशन में दाखिले के लिए अनौपचारिक तौर पर सफल पाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर 20 नवंबर 2021 को जारी किए। बता दें कि एम्स दिल्ली द्वारा INI CET 2021 का आयोजन 14 नवंबर को सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में किया गया था।

ऐसे देखें अपना रोल नंबर

जो उम्मीदवार AIIMS द्वारा आयोजित INI CET 2021 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर और रैंक जानने के लिए परीक्षा पोर्टल, aiimsexams.ac.in पर विजिट करें और फिर होम पेज पर ही दिये गये ‘इंपॉर्टेंट एनाउंसमेंट्स’ सेक्शन में सम्बन्धित परीक्षा के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ओपेन हुई पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपना रोल सर्च करके अपने प्राप्ताकों का प्रतिशत और ओवरऑल रैंक जान पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भी अपने नतीजे और रैंक जान सकते हैं।

एम्स दिल्ली द्वारा INI CET 2021 रिजल्ट के साथ जारी नोटिस के अनुसार एमडी, एमएस, डीएम (6 वर्षीय) और एमसीएच (6 वर्षीय) कोर्सेस के लिए 25,666 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं और एमडीएस कोर्स के लिए 2543 उम्मीदवारों को सफल पाया गया है। जिन उम्मीदवारों को अनौपचारिक तौर पर सफल घोषित किया गया है उन्हें योग्यता सम्बन्धी शर्तों को पूरा करना होगा, जिसका वेरीफिकेशन संस्थानों द्वारा किया जाएगा।

OBC/EWS उम्मीदवार 30 नवंबर तक अपलोड करें सर्टिफिकेट

एम्स द्वारा OBC/EWS उम्मीदवारों को अपने कटेगरी से सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों को अपलोड करने को कहा है और इसके लिए 30 नवंबर 2021 आखिरी तारीख निर्धारित की है। ऐसे में इन कटेगरी के उम्मीदवार आधिकारिक परीक्षा पोर्टल पर लॉग-इन करके अंतिम तिथि तक अवश्य अपलोड कर दें।