NEET SS: नीट सुपर-स्पेशिएलिटी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, NBE 10 जनवरी को आयोजित करेगा एग्जाम

NEET SS 2021: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा नीट एसएस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज 22, नवंबर 2021 को बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने देश भर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों में सुपर-स्पेशिएलिटी कोर्सेस के लिए आवेदन अभी तक नहीं किया है, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट, nbe.edu.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि अप्लीकेशन विंडो रात 11.55 बजे बंद की जाएगी। बता दें कि एनबीई द्वारा नीट एसएस 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2021 को फिर से शुरू की गयी थी।

इससे पहले एनबीई द्वारा नीट एसएस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रोकी गयी थी क्योंकि उम्मीदवारों द्वारा उच्चतम न्यायालय में नये पैटर्न को चुनौती दी गयी थी। इस मामले पर शीर्ष अदालत द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में एनबीई द्वारा पैटर्न में संशोधनों को वापस लिया गया था। साथ ही, आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गयी थी।

NBE 10 जनवरी को आयोजित करेगा एग्जाम

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, नीट एसएस 2022 का नया पैटर्न अगले वर्ष की परीक्षा में लागू किया जाएगा। वहीं, इस वर्ष की परीक्षा पिछल साल की परीक्षा के पैटर्न पर ही आधारित होगी। एनबीई द्वारा पुराने पैटर्न पर ही नीट एसएस 2021 का आयोजन 10 जनवरी 2022 को किया जाएगा। साथ परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2022 को जारी किये जाएंगे, जिसे उम्मीदवार परीक्षा की तारीख तक डाउनलोड कर पाएंगे।

एनबीई द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, नीट एसएस 2021 के आयोजन के बाद नतीजों की घोषणा 31 जनवरी 2022 को की जाएगी और नये शैक्षणिक सत्र की शुरूआत 15 फरवरी से होगी। उम्मीदवारों को 31 मार्च 2022 तक दाखिला की प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी।