उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर को देश के प्रथम नागरिक रामनाथ कोविन्द गुरुवार को बड़ा तोहफा देंगे। राष्ट्रपति कानपुर के हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्त अतिथि शामिल होने के साथ ही यहां के आठ भवनों का लोकार्पण भी करेंगे।
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) की स्थापना के गुरुवार को सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। विश्वविद्यालय के पश्चिमी कैंपस में पूर्वाह्न 11 बजे के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द बतौर मुख्य अतिथि शताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे। वह स्मारक सिक्के, डाक टिकट का अनावरण कर संस्थान के सौ वर्षों की उपलब्धियों को संरक्षित करके बनवाए गए 400 किलो के टाइम कैप्सूल, शताब्दी स्तंभ, शताब्दी द्वार व आठ नए भवनों का लोकार्पण रिमोट का बटन दबाकर करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द दो दिन के कानपुर के दौरे पर हैं। बुधवार को उन्होंने कानपुर में मेहरबान सिंह का पुरवा स्थित चौधरी हरमोहन सिंह पैरामेडिकल साइंस एंड नर्सिंग संस्थान में स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करने के साथ ही सर्किट हाउस में कानपुर में अपने पुराने मित्रों तथा रिश्तेदारों से भेंट कर उनसे पुरानी यादों को साझा किया।
हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) कहलाने वाले संस्थान की स्थापना गवर्नमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट के रूप में 25 नवंबर 1921 को हुई थी। इसके बाद में यह 1921 में गवर्नमेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूट फिर विश्वविद्यालय बना। 1926 में यह हरकोर्ट बटलर टेक्नोलाजिकल इंस्टीट्यूट बना और 2016 से विश्वविद्यालय है।