शाहजहांपुर में टला बड़ा हादसा, रामगंगा नदी पर बना कोलाघाट पुल गिरा, शाहजहांपुर-दिल्ली मार्ग पर बंद हुआ आवागमन

Kolaghat Bridge Collapsed in Shahjahanpur : जलालाबाद से मिर्जापुर को जोड़ने वाले रामगंगा नदी पर बना कोलघाट का पुल सोमवार सुबह गिर गया। जिससे इस मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। शाहजहांपुर-दिल्ली मार्ग पर 2002 में करीब 11 करोड़ से रामगंगा नदी पर कोलाघाट पुल बनाने को मंजूरी मिली थी। वर्ष 2008 में इस पुल पर आवागमन भी शुरू हो गया था। करीब दो सालों से इस पुल पर कई जगह गड्ढे हो गए थे। जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने इसको लेकर अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। सोमवार सुबह करीब तीन बजे फुल भरभरा कर रामगंगा नदी में गिर गया। गनीमत रही कि उस समय पुल पर कोई निकल नहीं रहा था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। कुल कितने की जानकारी जलालाबाद व मिर्जापुर पुलिस को लगी तो मौके पर जाकर वाहनों को डायवर्ट कराना शुरू कर दिया। जलालाबाद जाने के लिए करीब 60 किमी का फेर खाकर अल्हागंज होकर जाना पड़ रहा है।